Categories: FILMEntertainment

विद्या बालन का बोल्ड अवतार देखकर दंग रह जाएंगे आप, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर कही ये बात… (Vidya Balan Shares A Bold Video, Says She Can Rock In Western Dress Too, Video Goes Viral)

विद्या बालन अपनी खूबसूरत साड़ियों के लिए जानी जाती हैं. विद्या बालन हर खास मौके पर साड़ी पहनती हैं और वो साड़ी को बहुत अच्छी तरह कैरी करती हैं, फिर ऐसा क्या हुआ कि विद्या बालन ने बोल्ड अवतार में वीडियो शेयर किया और कही ये बात…

बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड अभिनेत्रियों में से एक विद्या बालन ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत लगती हैं. अगर साड़ी की बाते करें, तो अभिनेत्री रेखा के अलावा विद्या बालन ही ऐसी अभिनेत्री हैं, जो साड़ी में बहुत ग्रेसफुल लगती हैं. विद्या बालन वज़न बढ़ने के बाद भी साड़ी को इतनी अच्छी तरह कैरी करती हैं कि हर कोई उनके ट्रेडिशनल लुक का दीवाना है. विद्या बालन साड़ी के साथ ऐसी खूबसूरत ज्वेलरी पहनती हैं, जिससे सबका ध्यान उनकी ज्वेलरी पर रहता है और कोई भी उनके मोटापे को नोटिस नहीं करता.

अब विद्या बालन हो गई हैं बोल्ड
विद्या बालन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पहले वो पीले रंग की खूबसूरत अनारकली ड्रेस में रैम्प वॉक करती नज़र आती हैं और फिर बोल्ड शिमरी गाउन में कैट वॉक करती नज़र आती हैं. वीडियो देखकर समझ नहीं आता कि वीडियो आखिर जाहिर क्या करना चाहती हैं, लेकिन वीडियो का कैप्शन पढ़कर समझ आ जाता है कि विद्या बालन ने इस वीडियो के माध्यम से कुछ लोगों को जवाब दिया है. इस वीडियो के कैप्शन में विद्या बालन ने लिखा है, “जब लोग कहते हैं कि मैं सिर्फ इंडियन कपड़े ही पहनती हूं.” दरअसल इस वीडियो के माध्यम से विद्या ने उन लोगों को जवाब दिया है, जिन्हें लगता है कि विद्या बालन सिर्फ भारतीय परिधान में ही खूबसूरत लगती हैं. विद्या इस वीडियो में शिमरी गाउन में बेहद बोल्ड और खूबसूरत लग रही हैं. आप भी देखिए विद्या बालन का ये स्पेशल वीडियो:

इससे पहले विद्या बालन ने इंस्टाग्राम पर ब्लैक कलर की साड़ी में अपनी फोटोज़ शेयर की थी. विद्या के इस ट्रेडिशनल लुक को फैन्स ने बहुत पसंद किया था और विद्या को बहुत सारे कॉम्प्लिमेंट्स भी दिए थे.

विद्या सोशल मीडिया पर अधिकतर ट्रेडिशनल कपड़ों में ही नज़र आती हैं.

आपको विद्या बालन ट्रेडिशनल कपड़ों में अच्छी लगती हैं या वेस्टर्न, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Kamla Badoni

Share
Published by
Kamla Badoni

Recent Posts

Lonely In The City

Our cities are full of people, our social media list of friends very often run…

December 7, 2023

अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषदेचे १०० वे नाट्य संमेलन, खास या स्पर्धांचे होणार आयोजन ( All India Marathi Theater Council’s 100th Drama Conference, special competitions will be organized )

अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषदेचे शतक महोत्सवी अखिल भारतीय मराठी नाट्य नियोजित संमेलनाध्यक्ष  डॉ. जब्ब्बर…

December 7, 2023

कहानी- अतीत के साये  (Short Story- Ateet Ke Saaye)

भारती वीनू के जाने के बाद स्वयं निढाल सी बैठ गई. स्वयं उसके अंदर इतनी…

December 7, 2023

‘स्टोरीटेल’ची यशस्वी सहा वर्षे! (Successful six years of ‘Storytel’!)

जगातील आघाडीचा ऑडिओ स्ट्रिमिंग प्लॅटफॉर्म स्टोरीटेल भारतात येऊन ६ वर्षे पूर्ण झाली. मोबाईलच्या माध्यमातून पुस्तकांशी…

December 7, 2023

मुलांवरील वाढता ताण (Increasing stress on children)

पालकांना मुलांचा आयुष्यात विरस होऊ द्यायचा नसतो, तो झालेला बघायचाही नसतो. मुलाचं आयुष्य फारशी वळणं…

December 7, 2023
© Merisaheli