‘जयतु जयतु भारतम’: आत्मनिर्भर भारत’ को सपोर्ट करने के लिए आशा भोसले, बालसुब्रमण्यम, सोनू निगम समेत 211 सिंगर्स आए साथ (‘Jayatu Jayatu Bharatam’: Bhosle, Balasubrahmanyam Sonu Nigam and 211 singers PM Modijoin hands to support ‘Self-reliant India’)

देश पर जब भी कोई मुसीबत आती है, तो बॉलीवुड मदद के लिए हमेशा देश के साथ खड़ा रहता है. आज जब कि पूरा देश कोरोना से लड़ रहा है और सरकार कोरोना से लड़ने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है, तो ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी सरकार के इस काम में पूरी मदद कर रहे हैं. इस मुश्किल घड़ी में हमारे स्टार्स न सिर्फ दिल खोलकर फाइनेंसियल हेल्प कर रहे हैं, बल्कि जागरूकता लाने के लिए वीडियोज़ बनाकर या मैसेज के ज़रिए अपनी बात भी लोगों तक पहुंचा रहे हैं.


अक्षय कुमार ने कोरोना से लड़ रहे मेडिकल वर्कर्स के सम्मान में सॉन्ग ‘तेरी मिट्टी….’ को रिक्रिएट करके डेडिकेट किया था, तो अजय देवगन ने भी गाना ‘ठहर जा’ के जरिए देशवासियों को संदेश दिया था कि वह इस खतरनाक बीमारी के दौरान सभी अपने-अपने घरों में ही रहें और अपने परिवार के बीच प्यार बांटें. और भी बॉलीवुड स्टार्स इस कठिन समय में लोगों की हौसलाअफजाई कर रहे हैं और उनमें जागरूकता लाने के लिये सोशल मीडिया के ज़रिये लगातार सन्देश दे रहे हैं.

और अब जब पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की चुनौती से निपटने के लिए ‘आत्‍मनिर्भर भारत’ बनाने का आह्वान किया है, तो उनके इस अभियान से भी बॉलीवुड जुड़ रहा है.
दरअसल मोदीजी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ को सपोर्ट करने के लिए और कोरोना की स्थिति में भी लोगों में नया उत्साह जगाने के लिए हमारे 211 मशहूर गायकों ने मिलकर आत्मनिर्भर थीम पर एक गाना बनाया है. इस गाने का शीर्षक है ‘वन नेशन वन वॉइस- जयतु जयतु भारतम’. इस गीत के लेखक हैं प्रसून जोशी. इस गीत को 12 भाषाओं में बनाया गया है, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक सन्देश पहुंचे.


इस गीत को स्वरकोकीला लता मंगेशकर जी ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए शेयर किया है. ये गीत इतना अच्छा बना है कि इस गीत की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की है.

लगा जी ने ये गीत प्रधामनंत्री मोदी जी को अर्पित करते हुए ट्वीट में लिखा है, ‘नमस्कार। हमारे ISRA (इंडियन सिंगर्स राइट्स असोसिएशन) के बहुत गुणी 211 कलाकारों ने एक होकर आत्मनिर्भर भारत की भावना से प्रेरित होकर इस गीत का निर्माण किया है, जो पूरे भारत की जनता को और हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदीजी को हम अर्पण करते हैं. जयतु भारतम्.’
लता जी के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पीएम मोदी जी ने भी इस गीत और इन कलाकारों की प्रशंसा की और रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह गीत हर किसी को उत्साहित और प्रेरित करने वाला है. इसमें आत्मनिर्भर भारत के लिए सुरों से सजा उद्घोष है.’


‘जयतु जयतु भारतम’ गीत को देशभर के प्रसिद्ध गायकों और गीतकारों ने मिलकर बनाया है. गाने की शुरुआत आशा भोसले से होती है और आगे उनके साथ एसपी बालसुब्रमण्यम, सोनू निगम, शंकर महादेवन, कैलाश खेर, अनूप जलोटा, अनुराधा पौडवाल, कविता कृष्णमूर्ति, शान जैसे गायक जुड़ते हैं.

Meri Saheli Team

Recent Posts

कविता- बेटा और बेटी (Poetry- Beta Aur Beti)

बेटे और बेटी में है कितना अंतरये अक्सर ही सुनती आई हूं मैंचलो ये माना…

July 24, 2024

डोळ्यांवर हलकी सूज तरी कामावर परतली जस्मिन भसीन, एअरपोर्टवरील फोटो व्हायरल (Jasmine Bhasin Returned to Work With Slight Swelling Around Eyes)

छोट्या पडद्यावरील सुंदर अभिनेत्री आणि बिग बॉसची स्पर्धक जस्मिन भसीनच्या डोळ्यांच्या कॉर्नियाला नुकतेच नुकसान झाले…

July 24, 2024

‘घरोघरी मातीच्या चुली’ मालिकेत ऋषिकेश-जानकीचा विवाहसोहळा थाटात साजरा होणार : संगीत सोहळ्यात छोट्या उस्तादांची खास हजेरी (Marriage Anniversary Of Hrishikesh – Janaki To Be Celebrated Like Grand Wedding Ceremony In Series, ‘Gharoghar Matichya Chuli’)

स्टार प्रवाहच्या घरोघरी मातीच्या चुली मालिकेत जानकी-ऋषिकेशच्या लग्नाची धामधूम सुरु झाली आहे. जानकी-ऋषिकेशच्या लग्नाच्या १०…

July 24, 2024

कर्करोगाशी लढा देणाऱ्या हिना खानने बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवालसोबतचा शॉपिंगचा फोटो केला शेअर, म्हणाली तू माझी ताकद आहेस.. (Hina Khan, Who is Battling Cancer, Expressed Her Emotions for Rocky Jaiswal, Was Seen Shopping With Her Boyfriend)

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' मधील अक्षराची भूमिका साकारून प्रेक्षकांच्या हृदयात स्थान निर्माण करणारी हिना…

July 24, 2024

कहानी: खट्टी-मीठी मुस्कान… (Short Story- Khatti-Meethi Muskan…)

बच्ची अब ज़मीन पर फिर से कोई पत्थर ढूंढ़ने लगी अमरूद तोड़ने के लिए. गिट्टी…

July 24, 2024
© Merisaheli