फिल्म मेकर रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाडी-12’ में दिखाई देने वाली श्रीति झा अब डांस बेस्ड शो ‘झलक दिख ला जा-10 में अपने जलवे बिखेरेंगी.
डांस रियलिटी टीवी शो ‘झलक दिखला जा’ पांच साल बाद फिर से इंडियन नेशनल टेलीविज़न पर प्रसारित हो रहा है. ‘झलक दिखला जा-10’ के इस सीजन के जज हैं करण जौहर, माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही.
यह डांस शो कंटेस्टेंट्स द्वारा किए गए शानदार पर्फोर्मन्सेस के कारण दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है, साथ ही एंटरटेनमेंट के टीआरपी में शो को हाई रैंकिंग मिल रही है.
कुंडली भाग्य एक्टर धीरज धूपर के शो छोड़ने के बाद श्रीति झा ने भी कुछ हेल्थ कारणों से इस शो को अलविदा कह दिया. दर्शकों ने अभी तक श्रीति झा को स्टंट करते हुए, ओपन माइक, पेंटिंग और बुनाई पर हाथ आजमाते हुए देखा है, लेकिन अब दर्शक उन्हें परफॉरमेंस करते हुए देखेंगे और अब कुमकुम भाग्य फेम श्रीति झा जल्द ही ने डांस बेस्ड रियलिटी शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर इस शो में एंट्री करेंगी.
हाल ही में कलर्स टीवी द्वारा इंस्टाग्राम पर उनका प्रोमो शेयर किया गया. इस प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- ‘वाइल्ड कार्ड एंट्री के साथ करने वाली है है श्रीति झा अपना झलक दिख ला जा का सफर शुरू”
प्रोमो वीडियो में, श्रीति झा, जिन्होंने 2007 में डिज़्नी इंडिया के म्यूजिकल टीन ड्रामा धूम मचाओ धूम से अपने करियर की शुरुआत करने वाली श्रीति झा इस प्रोमो वीडियो में ब्लू कलर की सीक्वेन साड़ी में डांस करते हुए दिखाई दे रही है.
जानकारी केलिए बता दें कि झलक दिख ला जा-10 में आने से पहले श्रीति को रोहट शर्मा के स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाडी -12 में खतरनाक स्टंट करते हुए देखा गया था. लेकिन एक्ट्रेस 8वें सप्ताह में ही शो से बाहर हो गई थीं फिर दोबारा श्रीति दसवें सप्ताह में एक वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के रूप में भी लौटी, लेकिन एलिमिनेशन टास्क के दौरान फैसल शेख से हार गई और एक्ट्रेस खतरों के खिलाडी -12 का सफर जारी नहीं रख सकी.
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जल्दी ही पैरेंट्स बनने वाले हैं.…
'अर्थ', 'कर्ज' आणि 'बसेरा' यांसारख्या दिग्गज चित्रपटांचा नायक राज किरण गेल्या अनेक वर्षांपासून बेपत्ता आहे.…
सई ताम्हणकरने अनेक हिंदी आणि मराठी चित्रपटांमध्ये काम केलं आहे. सध्या सई ताम्हणकर आगामी नवीन…
पीच जिसे आडू कहते हैं, सेहत के लिए बेहद फ़ायदेमंद है. इसमें फाइबर, मिनरल्स व…
बॉलीवूडचा भाईजान सलमान खानची गेल्या काही दिवसांपासून तब्येत ठीक नसून त्याच्यावर शस्त्रक्रिया करण्यात आली आहे.…
विचारों की रेल पूरी तेज़ी से दौड़ रही थी. तभी फोन की घंटी बजी और…