Entertainment

पेट के कैंसर से जूझ रहे हैं जूनियर महमूद, जॉनी लीवर के बाद मास्टर राजू मिलने पहुंचे, बताया – उन्हें पहचानना मुश्किल (Jr Mehmood is battling with stage 4 stomach cancer, After Johnny Lever, Master Raju visits actor, Junior Mehmood is very critical)

60 और 70 के दशक के पॉपुलर एक्टर जूनियर महमूद (Junior Mehmood) को लेकर इन दिनों बेहद बुरी खबर आ रही है. एक्टर इन दिनों कैंसर से जंग लड़ रहे (Junior Mehmood is battling with cancer) हैं और बेहद क्रिटिकल हालत (Jr Mehmood is critical) में हैं. उनके कैंसर से  पीड़ित होने का पता तब चला जब जॉनी लीवर (Johnny Lever) उनका हाल चाल लेने पहुंचे और उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में जूनियर महमूद को देखकर उन्हें पहचानना भी मुश्किल लग रहा था. उनकी ये हालत देखकर उनके तमाम फैंस निराश हो गए हैं.

जाने माने एक्टर और फिल्ममेकर जूनियर महमूद को पेट का कैंसर है जो चौथे स्टेज Junior Mehmood suffers stage 4 stomach cancer) पर पहुंच गया है. उनके एक करीबी फ्रेंड ने बताया कि जूनियर महमूद पिछले दो सालों से बीमार चल रहे हैं, लेकिन उन्हें सेहत संबंधी छोटी मोटी प्रॉब्लम्स हो रही थीं, जिसका इलाज वो करवा रहे थे, लेकिन फिर उनका अचानक बहुत ज्यादा वजन कम होने लगा. सारे टेस्ट करने पर पता चला कि उन्होंने पेट का कैंसर है, जो लिवर और फेफड़ों तक फैल गया है. उन्हें पीलिया भी हो गया था. डॉक्टर्स ने उन्हें 40 दिन का टाइम दिया है, हम सभी उनके लिए दुआ कर रहे हैं.”

जूनियर महमूद की बीमारी की खबर मिलते ही जॉनी लीवर (Johnny Lever) उनसे मिलने पहुंचे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. वीडियो में महमूद बिस्तर पर लेटे हुए हैं और जॉनी लीवर उनसे बातचीत कर रहे हैं. महमूद बहुत कमजोर लग रहे हैं और उनकी हालत बहुत ज्यादा खराब लग रही है. बताया जा रहा है कि जॉनी लीवर उनकी फाइनेंशियल हेल्प भी कर रहे हैं. 

इसके बाद मास्टर राजू भी जूनियर महमूद से मिलने उनके घर गए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं. तस्वीर में जूनियर महमूद की हालत देखकर उनके फैंस चिंतित को गए हैं और उनके लिए दुआ मांग रहे हैं.

बता दें कि जूनियर महमूद का असली नाम मोहम्मद नईम सैय्यद है. उनको जूनियर मोहम्मद नाम बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता महमूद ने दिया था. जूनियर महमूद ने अपने जमाने में राज कपूर को छोड़ कर लगभग सभी सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर किया है. उन्होंने करीब 256 फिल्मों में अभिनय किया था. जूनियर महमूद का स्टारडम इतना ज्यादा था कि वह तब सेट पर उस समय की सबसे महंगी कार अंपाला से आया करते थे. तब वह कार मुंबई में महज चंद लोगों के पास ही होती थी. एक्टर ने ‘ब्रह्मचारी’, ‘दो रास्ते’, ‘आन मिलो सजना’, ‘कटी पतंग’, ‘हाथी मेरे साथी’ और ‘कारवां’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया. उनकी ज्यादातर फिल्में सिल्वर जुबली रही थीं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

व्यंग्य- आप कुछ समझते क्यों नहीं? (Satire- Aap Kuch Samjhte Kyon Nahi?)

बॉस थक जाते हैं, कहते है, “यार ये कुछ समझाता क्यों नहीं."और मुझे लगता है,…

July 22, 2024

श्रावण मास पर विशेष: कहानी- हम में शक्ति हम में शिव… (Short Story- Hum Mein Shakti Hum Mein Shiv…)

तभी मां जो शिव की अनन्य भक्त थीं, बोलीं, ''बेटा! जहां ईश्वर हों, वहां आस्था…

July 22, 2024
© Merisaheli