Entertainment

67 साल की उम्र में जूनियर महमूद का कैंसर से निधन, रूला गए सबको हंसाने वाले (Junior Mehnood passes away after long battle with stomach cancer)

सिनेमा की दुनिया से सुबह सुबह एक बुरी खबर सामने आ रही है. 60 और 70 के दशक के एक्टर कॉमेडियन जूनियर महमूद (Junior  Mehmood) जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों को खूब हंसाया और लोगों को एंटरटेन किया, का निधन (Junior Mehnood passes away) हो गया है. वो पेट के कैंसर से जूझ रहे थे और उन्हें चौथी स्टेज का कैंसर था. उनकी हालत क्रिटिकल बनी हुई थी. और अखिराकर 67 की उम्र में वे कैंसर से जंग (Jr Mehnood dies of stomach cancer) हार गए. अपने पीछे वो पत्नी और बेटों को छोड़ गए हैं.

उनके एक करीबी दोस्त ने जानकारी दी कि कल आधी रात को 2.15 मिनट पर एक्टर ने अपने घर पर ही इस दुनिया को अलविदा कहा.बता दें कि कुछ दिनों पहले ही जूनियर महमूद के कैंसर से पीड़ित होने का पता तब चला जब जॉनी लीवर (Johnny Lever) उनका हाल चाल लेने पहुंचे और उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में जूनियर महमूद को देखकर उन्हें पहचानना भी मुश्किल लग रहा था. उनकी ये हालत देखकर उनके तमाम फैंस काफी निराश हो गए थे.  इसके बाद  उनसे मिलने जितेंद्र (Jeetendra), सचिन (Sachin), मास्टर राजू (Master Raju) समेत और भी लोग पहुंचे थे, उनकी हालत देखकर जितेंद्र तो रो पड़े थे. 

जूनियर महमूद ने मौत से कुछ दिनों पहले एक वीडियो में आखिरी इच्छा जाहिर की थी. हॉस्पिटल से घर जाते हुए एक्टर ने कहा था, में सीधा सादा जूनियर आदमी हूं. में चाहता हूं कि बस जब मैं मरूं तो लोग कहें बंदा अच्छा था. चार आदमी भी ये बोल दें तो समझिए जीत चुके आप. और फाइनली जूनियर महमूद ने सच में जिंदगी को हारकर भी जिंदगी को जीत लिया.

बता दें कि जूनियर महमूद का असली नाम मोहम्मद नईम सैय्यद है. उनको जूनियर मोहम्मद नाम बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता महमूद ने दिया था. जूनियर महमूद ने अपने जमाने में राज कपूर को छोड़ कर लगभग सभी सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर किया है. उन्होंने करीब 256 फिल्मों में अभिनय किया था. जूनियर महमूद का स्टारडम इतना ज्यादा था कि वह तब सेट पर उस समय की सबसे महंगी कार अंपाला से आया करते थे. तब वह कार मुंबई में महज चंद लोगों के पास ही होती थी. 

जूनियर महमूद ने  ‘ब्रह्मचारी’, ‘दो रास्ते’, ‘आन मिलो सजना’, ‘कटी पतंग’, ‘हाथी मेरे साथी’ और ‘कारवां’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया. उनकी ज्यादातर फिल्में सिल्वर जुबली रही थीं. उनकी तबियत दो महीने से खराब चल रही थी. टेस्ट करने पर उन्हें पेट का कैंसर होने की बात पता चली. उनका कैंसर लिवर और फेफड़ों तक फैल गया है. उन्हें पीलिया भी हो गया था. 

Pratibha Tiwari

Recent Posts

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli