विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल (Women's World Boxing Championship) में गोल्ड मेडल अपने नाम करने पर भारत की स्टार बॉक्सर निखत ज़रीन ने वाक़ई…
विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल (Women’s World Boxing Championship) में गोल्ड मेडल अपने नाम करने पर भारत की स्टार बॉक्सर निखत ज़रीन ने वाक़ई देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. वर्ल्ड चैम्प को इस जीत पर हर तरफ़ से वाहवाही मिल रही है. सेलेब्स से लेकर तमाम बड़े पॉलिटिशियन निखत को बधाई दे रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी ने भी निखत को इस जीत की बधाई दी.
वहीं निखत ने अपने दिल की बात कही कि उनका एक सपना पूरा हो गया लेकिन दूसरा सपना बाक़ी है और वो है सलमान खान से मुलाक़ात. निखत ने कहा जीवन के संघर्षों ने उनको और मज़बूत बनाया है और अब वो अलिम्पिक में देश को मेडल दिलाना चाहती हैं. वहीं सलमान खान ने भी एनडिटीवी की एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए निखत को गोल्ड जीतने पर मुबारकबाद दी.
ये वीडियो क्लिप काफ़ी मज़ेदार है. इसमें ऐंकर ने निखत से पूछा कि आपको इंतज़ार था कि नरेंद्र मोदी से आपको बधाई संदेश मिले जो मिल चुका है लेकिन क्या आपको सलमान भाई से कोई मेसेज मिला? इस पर निखत ने कहा कि कौन भाई? आपका भाई… भाई वो दूसरों के लिए होंगे मेरी तो जान हैं… इसके बाद सलमान ने निखत को इस क्लिप के साथ बधाई संदेश दिया जिस पर बॉक्सिंग चैम्प ने रिएक्ट किया कि मैं आपकी बहुत बड़ी फ़ैन हूं. मेरा सपना साकार ही गया कि सलमान खान ने मेरे लिए ट्वीट किया. मुझे यक़ीन ही नहीं हो रहा, मेरी इस जीत को और भी ख़ास बनाने के लिए शुक्रिया! इस लमहे को हमेशा संजोकर रखूंगी…!
इसके बाद दबंग खान का एक और ट्वीट आया जो उन्होंने निखत को किया कि बस मुझे नॉक आउट मत कर देना. ढेर सारा प्यार. जो तुम कर रही हो वो करती रहो और मेरे हीरो सिल्वेस्टर स्टैलोन की तरह पंच करती रहो.
“ये कहो अगर मैं इस बार प्रेम ऋतु में न आया होता तो…” मेघ ने…
करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' का नया सीजन फिर से तैयार है. इस…
सुपरहिट वेब सीरीज़ 'मिर्जापुर' की गोलू गुप्ता का जब भी ज़िक्र होता है, एक्ट्रेस श्वेता…
फिटनेस फ्रीक और खूबसूरत एक्ट्रेस (actress) कृति सेनन (Kriti Sanon) अपने काम में भी बहुत…
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और उनकी पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) अपने दो…
शादी के कुछ समय बाद ही हम अपने रिश्ते को लेकर काफ़ी ढीला रवैया अपनाने…