कार्तिक आर्यन की मच अवेटेड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म चंदू चैम्पियन 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं. लेकिन उससे पहले कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैम्पियन का फर्स्ट और सेकेंड लुक रिलीज किया गया. जिन्हें देखकर फैंस क्रेजी हो रहे हैं. और अब फिल्म डायरेक्टर कबीर खान ने एक्टर के इन लुक्स को लेकर जबर्दस्त खुलासा किया है.
मच अवेटेड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म चंदू चैम्पियन के ट्रेलर लॉन्च से पहले एक्टर कार्तिक आर्यन ने न्यू पोस्टर रिलीज कर अपने फैंस को स्पेशल ट्रीट दी है. कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी न्यू मूवी चंदू चैम्पियन का दूसरा पोस्टर का शेयर अपनी किरदार की झलक दिखाई है.
आज से पहले कार्तिक ने बीते बुधवार को भी अपनी फिल्म का फर्स्ट पोस्टर शेयर किया था. शेयर किए गए दूसरे पोस्टर में कार्तिक आर्यन बॉक्सिंग रिंग में खड़े, बॉक्सिंग ग्लव्स, माउथ गार्ड और ब्लैक शॉर्ट्स पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. फेस पर हल्की सी चोट लगी हुई.
इस फोटो को शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा – लाइफ की रिंग में- चैंपियन बनने के लिए आखिरी सांस तक लड़ना पड़ता है. चैंपियन आ रहा है #ChanduChampion.14thJune.”
हाल ही में फिल्म डायरेक्टर कबीर खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर कार्तिक आर्यन के इस ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी , जिसमें उन्होंने अपनी बॉडी फैट को 39% से घटाकर 7 % तक किया, को शेयर किया है.
कबीर ने लिखा है – चंदू चैम्पियन की स्टोरी इनक्रेडिबल इंस्पायरिंग सच्ची स्टोरी है. कार्तिक ने इस किरदार में अपने को ढालने के लिए खूब मेहनत की है. जब मैं कार्तिक से मिला था तो इस किरदार के लिए उनका वजन बढ़ा हुए था. टीवी उनका बॉडी फैट 39% था.
मैंने उनसे कहा कि आपको इन फिल्म में इंटरनेशनल लेवल के स्पोर्टस्पर्सन का किरदार निभाना है. कार्तिक मुस्कुराए और बोले मैं करूंगा सर. डेढ़ साल बाद बिना स्टेरॉइड खाए ऐसे नक्सर आए कार्तिक. उनका बॉडी फैट 7% है. ये तवीर हमने से ली है. मुझे तुम पर प्राउड है @kartikaaryan.
हल्की सी बूंदाबांदी शुरू हो गई. वह बूंदों की सरगम पर फिर गुनगुनाने लगी. उसका…
गणपति बप्पा का विसर्जन करने के बाद अब अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन…
मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) का नाम 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार है,…
मलायका अरोरावर दुःखाचा डोंगर कोसळला आहे. तिचे वडील अनिल अरोरा यांनी आज सकाळी त्यांच्या फ्लॅटच्या…
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके पापा अनिल अरोड़ा …
उस पेड़ पर कुछ पंछी उछल-कूद रहे थे. कभी वो इस डाली पर बैठते, तो…