Entertainment

‘चंदू चैंपियन’ के रोल के लिए कार्तिक आर्यन ने बिना स्टेरॉयड लिए बॉडी फैट को 39% से 7% कम किया – एक्टर की प्रशंसा करते हुए कबीर खान ने किया खुलासा (Kabir Khan Reveals Kartik Aaryan Brought Down Body Fat To 7 Percent From 39 Percent For ‘Chandu Champion’ Role Without Steroids)

कार्तिक आर्यन की मच अवेटेड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म चंदू चैम्पियन 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं. लेकिन उससे पहले कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैम्पियन का फर्स्ट और सेकेंड लुक रिलीज किया गया. जिन्हें देखकर फैंस क्रेजी हो रहे हैं. और अब फिल्म डायरेक्टर कबीर खान ने एक्टर के इन लुक्स को लेकर जबर्दस्त खुलासा किया है.

मच अवेटेड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म चंदू चैम्पियन के ट्रेलर लॉन्च से पहले एक्टर कार्तिक आर्यन ने न्यू पोस्टर रिलीज कर अपने फैंस को स्पेशल ट्रीट दी है. कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी न्यू मूवी चंदू चैम्पियन का दूसरा पोस्टर का शेयर अपनी किरदार की झलक दिखाई है.

आज से पहले कार्तिक ने बीते बुधवार को भी अपनी फिल्म का फर्स्ट पोस्टर शेयर किया था. शेयर किए गए दूसरे पोस्टर में कार्तिक आर्यन बॉक्सिंग रिंग में खड़े, बॉक्सिंग ग्लव्स, माउथ गार्ड और ब्लैक शॉर्ट्स पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. फेस पर हल्की सी चोट लगी हुई.

इस फोटो को शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा – लाइफ की रिंग में- चैंपियन बनने के लिए आखिरी सांस तक लड़ना पड़ता है. चैंपियन आ रहा है #ChanduChampion.14thJune.”

हाल ही में फिल्म डायरेक्टर कबीर खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर कार्तिक आर्यन के इस ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी , जिसमें उन्होंने अपनी बॉडी फैट को 39% से घटाकर 7 % तक किया, को शेयर किया है.

कबीर ने लिखा है – चंदू चैम्पियन की स्टोरी इनक्रेडिबल इंस्पायरिंग सच्ची स्टोरी है. कार्तिक ने इस किरदार में अपने को ढालने के लिए खूब मेहनत की है. जब मैं कार्तिक से मिला था तो इस किरदार के लिए उनका वजन बढ़ा हुए था. टीवी उनका बॉडी फैट 39% था.

मैंने उनसे कहा कि आपको इन फिल्म में इंटरनेशनल लेवल के स्पोर्टस्पर्सन का किरदार निभाना है. कार्तिक मुस्कुराए और बोले मैं करूंगा सर. डेढ़ साल बाद बिना स्टेरॉइड खाए ऐसे नक्सर आए कार्तिक. उनका बॉडी फैट 7% है. ये तवीर हमने से ली है. मुझे तुम पर प्राउड है @kartikaaryan.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025
© Merisaheli