Entertainment

हाल ही में बुआ बनीं कंगना रनौत ने दिखाई भतीजे अश्वत्थामा के ‘गंत्राला’ पूजा की झलक, भतीजे पर प्यार लुटाती नज़र आईं एक्ट्रेस (Kangana Ranaut gives glimpse of nephew Ashwatthama’s Gantrala Pooja ceremony, Actress holds, kisses her Nephew, Shares Photos)

एक तरफ 27 अक्टूबर को रिलीज हुई कंगना रनौत (Kangana Ranaut) स्टारर तेजस (Tejas) का बॉक्स-ऑफिस पर बुरा हाल है और उन्हें फिल्म के लिए नेगेटिव रिएक्शन मिल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इन सबसे बेपरवाह नई नई बुआ बनीं कंगना भतीजे अश्वत्थामा (Kangana’s nephew Ashwatthama) और फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. हाल ही में उन्हें भतीजे के लिए घर पर खास पूजा रखी गई, जिसकी बेहद क्यूट सी तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. 

कंगना की फैमिली में इस समय जश्न का माहौल है. सालों बाद रनौत फैमिली में नन्हीं किलकारियां गूंजी हैं. कंगना के भाई भाभी को हाल ही में बेटा हुआ है. कंगना ने खुद ये गुड न्यूज सोशल मीडिया पर शेयर की थी. साथ ही बताया था कि बेबी बॉय का नाम उन्होंने अश्वत्थामा रखा है. 

अब अश्वत्थामा 13 दिन का हो गया है. हिमाचल में 13 दिन का होने पर न्यूबॉर्न बेबी के लिए खास गंत्राला पूजा की जाती है. तो कंगना के भतीजे के 13 दिन का होने पर भी एक्ट्रेस के घर पूजा (Ashwatthama’s Gantrala Pooja ceremony) रखी गई थी, जिसकी तस्वीरें कंगना ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. 

तस्वीरें शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, ” हिमाचल में हमारे यहां गंत्राला की परंपरा है, बच्चे के जन्म के 13 वें दिन परिवार द्वारा खास पूजा रखी जाती है. आज अश्वत्थामा का गंत्राला है. अब वो घर से बाहर जा सकता है और सबसे मिल सकता है.” 

तस्वीरों में अश्वत्थामा अभी पापा तो कभी मां की गोद में नजर आ रहा है. कभी उस पर दादा दादी प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं तो कभी बुआ उसे प्यार से निहारती दिख रही हैं. माथे पर तिलक लगाए अश्वत्थामा बेहद क्यूट लग रहा है.

कंगना के इस पोस्ट पर अब फैंस भी जी खोलकर प्यार लुटा रहे हैं व अश्वत्थामा पर प्यार और आशीर्वाद बरसा रहे हैं. साथ ही बेबी की क्यूटनेस पर फिदा हो रहे हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli