Entertainment

श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कंगना ने राम मंदिर से शेयर की पहली तस्वीरें, राममय हुआ पूरा बॉलीवुड (Kangana Ranaut Shares FIRST Photos From Ram Mandir in Ayodhya Just Before Ram Mandir‘s Inauguration)

आज पूरे देश के लिए गर्व और भावुक कर देनेवाला दिन है. लंबे इंतजार के बाद आखिर वो पल आ ही गया. अब से कुछ ही समय बाद अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandi Inauguration) होने जा रही है. पॉलिटीशियन से लेकर बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज इस ऐतिहासिक क्षण में शामिल होने के लिए अयोध्या (Ayodhya) पहुंच चुके हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक दिन पहले ही अयोध्या पहुंच चुकी हैं, जहां से लगातार उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. और अब कंगना ने प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले अयोध्याधाम से तस्वीरें शेयर की हैं.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में कुछ ही समय बाकी है. पीएम मोदी जी (PM Modi ji) के हाथों 12.05 मिनट से 12.55 मिनट के बीच प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी. कंगना रनौत भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सज धज कर तैयार हो गई हैं और उन्होंने अयोध्या के राम जन्मभूमि से अपनी कुछ तस्वीरें (Kangana Ranaut Shares FIRST Photos From Ram Mandir) शेयर की हैं, जिस पर उनके फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं. 

इन तस्वीरों में कंगना राम लला के मंदिर के सामने पोज़ देती दिखाई दे रही हैं. इंडियन अटायर में कंगना का लुक लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. प्राण प्रतिष्ठा के लिए बेज कलर की हैवी साड़ी के साथ कंगना ने रेड कलर का हैवी ब्लाउज और शॉल कैरी किया है और ग्रीन कलर की जूलरी से अपने लुक को कंप्लीट किया है. उनके इस देसी लुक पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा – ये जन्मभूमि है परम पूज्य श्रीराम की. जय श्रीराम.

इससे पहले कल कंगना मंदिर की सफाई करती दिखी थीं. वो अयोध्या पहुंचकर धरम गुरुओं से पहले ही मिल चुकी हैं, जिनमें श्रीराम भद्राचार्य जी और धीरेंद्र शास्त्री शामिल हैं. उन्होंने कल यहां हुए हनुमान यज्ञ में भी हिस्सा लिया था और राम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

उनके अलावा बॉलीवुड से दर्जनों सितारे अयोध्या में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचे हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), विकी कौशल (Vicky Kaushal), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), चिरंजीवी (Chiranjeevi) अपने पूरे परिवार सहित, रजनीकांत और भी कई सितारें यहां पहुंच चुके हैं और पूरा बॉलीवुड राममय हो गया है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025
© Merisaheli