Entertainment

ट्विंकल ने पॉलिथीन बैग से की पुरुषों की तुलना, तो भड़की कंगना रनौत, जमकर सुनाई खरी खोटी (Kangana Ranaut Slams Twinkle Khanna For Comparing Men with Plastic Bags, Calls Her ‘Privileged Brats’)

अपने बोल्ड बेबाक बिंदास बयानों के लिए मशहूर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बालीवुड सेलेब्स से पंगा लेने से भी पीछे नहीं हटती और सेलिब्रिटी पर पलटवार करने का कोई मौका नहीं छोड़ती. और इस बार उनके निशाने पर ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) आ गई हैं, जिस पर कंगना बुरी तरह भड़क गई हैं और सोशल मीडिया पर जमकर खरी खोटी (Kangana Ranaut Slams Twinkle Khanna) सुनाई है. 

दरअसल कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ट्विंकल खन्ना का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है, जिसमें ट्विंकल पुरुषों की तुलना पॉलिथीन बैग से कर रही हैं. इसी बात पर कंगना को ट्विंकल पर गुस्सा आ गया है और वे उन पर बरस पड़ी हैं. 

ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के ये वीडियो उनके पुराने इंटरव्यू की क्लिपिंग है, जिसमें उनसे पूछा गया कि उन्हें कैसे एहसास हुआ कि वह एक फेमिनिस्ट हैं. इस पर ट्विंकल ने बताया था कि उनकी मां डिंपल कपाड़िया ने उन्हें बड़े होने के दौरान सिखाया कि महिलाओं को मर्दों की जरूरत नहीं है. उस इंटरव्यू में ट्विंकल ने कहा था, ‘एक आदमी होना बहुत अच्छा होता है, जैसे आपके पास एक अच्छा हैंडबैग होगा. लेकिन अगर आपके पास प्लास्टिक बैग हो तो उससे भी काम चल जाएगा. तो मैं इस कॉन्सेप्ट के साथ बड़ी हुई और लंबे समय तक मुझे लगा कि पुरुषों की कोई खास जरूरत नहीं होती.

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को ट्विंकल खन्ना की ये बात अच्छी नहीं लगी और उन्होंने एक पोस्ट शेयर करके ट्विंकल खन्ना पर जीभरकर गुस्सा निकाला है. उन्होंने लिखा, “ये खुद को खास समझनेवाले वाले लोग क्या हैं जो अपने मर्दों को पॉलिथीन बैग कहते हैं, क्या वे कूल बनने की कोशिश कर रहे हैं?”  कंगना ने ट्विंकल को नेपो किड्स तक कह दिया है. उन्होंने आगे लिखा, “सिल्वर स्पून के साथ पैदा हुए इन नेपो किड्स को गोल्ड की प्लेट में परोसकर फिल्मी करियर मिला, लेकिन वे इसके साथ बिलकुल न्याय नहीं कर सके, इन लोगों को सेल्फलेस मदरहुड में भी खुशी और संतुष्टि नहीं मिल पाई, बल्कि इनके मामले में एक अभिशाप की तरह लगता है. वाकई में वे क्या बनना चाहते हैं? सब्जियां? क्या ये फेमिनिज्म है?”

बता दें कि ट्विंकल खन्ना का ये इंटरव्यू पहले भी सुर्खियों में आ चुका है. इसमें ट्विंकल ने ये भी कहा था, “पुरुष महिलाओं की तुलना में ज्यादा कमजोर होते हैं. वो महिलाओं से 10-15 साल पहले ही मर जाते हैं.”

Pratibha Tiwari

Recent Posts

आपण नक्की कोणत्या धर्माचे आहोत? सुहानाने शाहरुखला विचारलेला प्रश्न (Which Religion Do We Belong To…’ When Daughter Suhana Khan Asked Question to Shahrukh Khan)

रोमान्सचा बादशाह शाहरुख खानने आपल्या फिल्मी करिअरमध्ये अनेक ब्लॉकबस्टर चित्रपटांमध्ये काम केले आहे. तो वर्षानुवर्षे…

December 9, 2024

प्रिती झिंटाने शेअर केले मुलाचे गोड फोटो, छोटा जय बनवतोय पोळ्या(Preity Zinta’s 3 Year Old Son Jai Became a Chef, Made Rotis with His Little Hands)

बॉलीवूडची डिंपल्ड गर्ल प्रीती झिंटाने तिच्या फिल्मी करिअरमध्ये अनेक उत्कृष्ट चित्रपट केले आहेत, परंतु जीन…

December 9, 2024
© Merisaheli