बॉलीवुड क्वीन या कहें बॉलीवुड पंगा क्वीन हो गई हैं 34 साल की और अपने जन्मदिन पर उन्हें मिला है बेहद ख़ास तोहफ़ा भी, जी हां, जन्मदिन से एक दिन पहले ही नेशनल अवार्डस की घोषणा हुई और कंगना को फ़िल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला जिसपर कंगना ने ट्वीट कर विडीओ शेयर करके शुक्रिया अदा किया. इससे पहले भी कंगना तीन बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी हैं और एक तो महज़ 22 साल की उम्र में मिला था उन्हें.
इसके साथ ही कंगना ने अपने जन्मदिन पर लड़कियों और महिलाओं के लिए एक संदेश दिया जिसमें बहुत कुछ था. कंगना ने इस संदेश के ज़रिए यही कहा कि वो कहते हैं महिलाओं की शेल्फ लाइफ़ होती है, वो लोग सिर्फ़ सोलह साल की कमसिन लड़कियों को महत्व देते हैं जिनके पास समझ कम होती है. बाक़ी महिलाओं को तो वो घर में काम करनेवाली के तौर पर देखते हैं जिन्हें वो उपनाम देते हैं.
मैं अपने शरीर के साथ खुद को काफ़ी सहज महसूस करती हूं, मुझे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि मैं बहुत मोटी हूँ, पतली हूं, मुझे पिम्पल्स हैं या नहीं हैं, मुझे पिरीयड्स आते हैं… मैं अपनी सेक्शुअलिटी को लेकर सहज महसूस करती हूं, किसी को कोई हक़ या पावर नहीं कि वो मुझे एंड बारे में बुरा महसूस करवा सके.
फ़ाइन लाइन्स और सफ़ेद बाल अच्छे लगते हैं क्योंकि वो मुझे उम्र के साथ और भी परिपक्व और शालीन दिखाएंगे और मेरी ख़ूबसूरती में इज़ाफ़ा करेंगे. तो मैं तमाम लड़कियों से कहना चाहूँगी कि 34वें साल में बेहद खूबसूरत महसूस कर रही हूण अपने नज़रिए से. मेरी मां का शुक्रिया, जिन्होंने मुझे जन्म दिया!
इसके अलावा कंगना को एक और स्पेशल गिफ़्ट मिला वो ये कि थलाइवी का ट्रेलर ख़ास तौर से आज के दिन रिलीज़ करने का निर्णय मेकर्स ने किया. इस फ़िल्म के कंगना जयललिता के किरदार को जीवंत करके उनकी जर्नी दिखनेवाली हैं जिसके लिए कंगना ने 20 किलो वज़न भी बढ़ाया!
हमारी तरफ़ से कंगना को जन्मदिन की शुभकामनाएं!
Photo Courtesy: Twitter
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…