Categories: FILMEntertainment

कंगना रनौत ने शेयर की खेत में काम करती अपनी मां की तस्वीर, लिखा- मां रोज 7-8 घंटे खेती करती हैं… कंगना की मां की सादगी ने जीता फैंस का दिल (Kangana shares a photo of her mom working in the farm, Writes- My Mom works in the field for 7-8 hours everyday, Kangana’s Mom’s simplicity wins heart)

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) फिल्मों से ज्यादा विवादों और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फैमिली मेंबर्स की फोटोज शेयर करती हैं. और अब कंगना ने अपनी मां को लेकर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. कंगना ने अपनी मां की एक प्यारी सी तस्वीर (Kangana Ranaut shares mothers pics) शेयर की है और बताया है कि उनकी मां आज भी खेत में 7-8 घंटे काम करती हैं. मेहमानों को खुद चाय और खाना बनाकर देती हैं. कंगना की मां की इस सादगी पर अब फैंस दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं.

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी मां की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वो खेत में काम करती हुई नजर आ रही हैं. तस्वीर शेयर करते हुए कंगना ने मां के लिए एक स्पेशल नोट (Kangana Ranaut Special Note For Mother) भी लिखा, “ये मेरी माता जी हैं. रोज 7-8 घंटे खेती करती हैं. अक्सर घर पर लोग आते हैं और उनसे कहते हैं हमें कंगना की मम्मी से मिलना है. बड़ी विनम्रता से हाथ धोकर वो उन्हें चाय-पानी देकर कहती हैं, मैं ही उनकी मां हूं, उनकी आंखें फटी रह जाती हैं, वो हैरान हो जाते हैं, उनके पैर पड़ जाते हैं.”

कंगना ने आगे लिखा- “एक बार मैंने कहा इतने लोग घर पर आते हैं, क्या जरूरत है सबको खुद चाय-खाना बनाकर देने की! उन्होंने कहा- नहीं बेटा, जो आपको इतना चाहते हैं, हमारा सौभाग्य है हम उनकी सेवा कर सकें… धन्य है मेरी माता जी और उनका चरित्र.”

कंगना ने पोस्ट में ये भी बताया है कि उनकी मां संस्कृत भाषा की सरकारी अध्यापिका रह चुकी हैं. उन्होंने आगे लिखा, “बस एक ही शिकायत है, फिल्म सेट पर नहीं आना चाहतीं, बाहर खाना नहीं खाना चाहतीं, सिर्फ घर का खाना खाएंगी, मुंबई में नहीं रहना चाहतीं, विदेश नहीं जाना चाहतीं… और अगर हम फोर्स करें तो फिर जबरदस्त डांट पड़ती है. इनके चरणों में रहें भी तो कैसे रहें.”

एक्ट्रेस ने लगे हाथ बॉलीवुड पर (Kangana Ranaut slams bollywood) निशाना भी साध दिया. एक ट्वीट में एक्ट्रेस ने लिखा- “कृपया ध्यान दें कि मेरी वजह से मेरी मां अमीर नहीं हैं. मैं राजनेताओं, ब्यूरोक्रेट्स और बिजनेसमैन के परिवार से आती हूं. मॉम 25 साल से ज्यादा समय से टीचर हैं, फिल्म माफिया को समझना चाहिए कि मेरा एटिट्यूड कहां से आता है और मैं उनकी तरह शादियों में घटिया चीजें और डांस क्यों नहीं करती.”

कंगना की मां की इस सादगी पर लोग फ़िदा हो गए हैं. उनकी इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं और उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ कर रहे हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना बहुत जल्द फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आने वाली हैं. जिसमें वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नज़र आएंगी. इसके अलावा उनके पास ‘तेजस’, ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स’ ‘सीता’ और ‘टीकू वेड्स शेरू’ जैसी फिल्में भी हैं.

Pratibha Tiwari

Share
Published by
Pratibha Tiwari

Recent Posts

रवीना टंडनने इतरांप्रमाणे राजकारणाची वाट का धरली नाही? अभिनेत्रीने सांगितले खरे कारण (‘Someone Would Have Shot Me…’ Raveena Tandon Gave Reason for Not Entering Politics)

गोर्जियस गर्ल रवीना टंडन ही ९० च्या दशकातील लोकप्रिय अभिनेत्रींपैकी एक आहे, जिने आपल्या फिल्मी…

November 21, 2024

जेव्हा सुष्मिता सेनने दिलेली विक्रम भट्ट यांच्यासोबतच्या नात्याची कबुली (When Sushmita Sen Said About Her Relationship With Married Vikram Bhatt)

बॉलिवूडची सुंदर अभिनेत्री आणि माजी मिस युनिव्हर्स सुष्मिता सेन जवळपास 10 वेळा प्रेमात पडली होती,…

November 21, 2024

दिवंगत आई्च्या स्मर्णार्थ अर्जुन कपूरने पाठीवर कोरला टॅटू, त्यावर लिहिले रब रखा…. (Rab Rakha… Arjun Kapoor pays tribute to late mother with new tattoo, Writes emotional post)

अभिनेता अर्जुन कपूर गेल्या काही काळापासून मलायका अरोरासोबतच्या ब्रेकअपमुळे चर्चेत आहे. याशिवाय, सध्या तो रोहित…

November 21, 2024
© Merisaheli