बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की मुस्कराहट देखकर इस बात का अंदाज़ा लगाना बहुत आसान है कि वे अपनी मैरिड लाइफ में कितनी खुश हैं. कियारा आडवाणी एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 7 फरवरी, 2023 को शादी के बंधन में बंध गई हैं. हाल ही में कियारा एक अवॉर्ड शो में नज़र आईं. रेड कलर के शीर गाउन में कियारा बेहद स्टनिंग लग रही थी. लेकिन शादी के बाद सोशल मीडिया यूजर्स को एक्ट्रेस का ये लुक और स्टाइल पसंद नहीं आया.
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी जी सिने अवार्ड्स के रेड कार्पेट पर वॉक करती हुई नज़र आईं. ऑफ-शोल्डर रेड कोर्सेट गाउन में कियारा बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
थाई हाई स्लिट विद लॉन्ग टेल गाउन में एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला रखा था. एक्ट्रेस ने सिंपल मेकअप और नो ज्वेलरी लुक से अपने लुक को कम्पलीट किया. कियारा ने अपने हाथ में सगाई की डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती हुई नज़र आईं.
जी सिने अवॉर्ड्स में नज़र आई कियारा के ग्लैमरस लुक को फैंस ने बेहद पसंद किया. एक्ट्रेस के चाहने वालों ने उनके लुक की जमकर तारीफ की.
लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स को शादी के बाद एक्ट्रेस का ये अंदाज़ पसंद नहीं आया और उन्होंने एक्ट्रेस को बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया।
शादी के बाद मांग में सिन्दूर और गले में मंगल सूत्र न पहनने पर कबीर सिंह एक्ट्रेस को बुरी तरह से ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘कितने अलग होते हैं ये लोग आम लोगों से, कौन कहेगा इनकी अभी शादी हुई है.’
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी इस शादी साल की मच अवेटेड सेलेब शादियों में से एक थी.
कपल ने अपनी शादी को सीक्रेट रखा, शादी में कपल ने केवल अपने करीबी दोस्तों और फैमिली मेंबर्स को आमंत्रित किया था.
विटामिन ई से भरपूर नारियल तेल एक अच्छा मॉइश्चराइज़र है. रोज़ाना रात में सोने से…
बॉलीवूड आणि क्रिकेट जगतातून एक चांगली बातमी येत आहे. बॉलिवूडचे अण्णा म्हणजेच सुनील शेट्टी खऱ्या…
बॉलिवूडचे पॉवर कपल अनुष्का शर्मा आणि विराट कोहली सध्या मुंबईत आहेत. अलीकडेच हे जोडपे मुंबईतील…
बॉलीवुड और क्रिकेट वर्ल्ड से एक बहुत बड़ी गुड न्यूज आ रही है. बॉलीवुड के…
बॉलीवूड स्टार जोडपे रणवीर सिंग आणि दीपिका पदुकोण 8 सप्टेंबर रोजी एका मुलीचे पालक झाले.…
सोनी मराठी वाहिनीवरील 'महाराष्ट्राची हास्यजत्रा' हा कार्यक्रम जगभरात प्रसिद्ध आहे. या कार्यक्रमातील विनोदवीरांनी त्यांच्या विनोदी…