Categories: FILMEntertainment

न्यूली वेड्स की तरह न दिखने पर कियारा आडवाणी हुई बुरी तरह से ट्रोल, नेटीजेंस बोले, ‘कौन कहेगा अभी शादी हुई है…’ (Kiara Advani Gets Brutally Trolled For Not Looking Like A Newlywed, ‘Kon Kahega Abhi Shadi Hui Hai’)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की मुस्कराहट देखकर इस बात का अंदाज़ा लगाना बहुत आसान है कि वे अपनी मैरिड लाइफ में कितनी खुश हैं. कियारा आडवाणी एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 7 फरवरी, 2023 को शादी के बंधन में बंध गई हैं. हाल ही में कियारा एक अवॉर्ड शो में नज़र आईं. रेड कलर के शीर गाउन में कियारा बेहद स्टनिंग लग रही थी. लेकिन शादी के बाद सोशल मीडिया यूजर्स को एक्ट्रेस का ये लुक और स्टाइल पसंद नहीं आया.

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी जी सिने अवार्ड्स के रेड कार्पेट पर वॉक करती हुई नज़र आईं. ऑफ-शोल्डर रेड कोर्सेट गाउन में कियारा बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

थाई हाई स्लिट विद लॉन्ग टेल गाउन में एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला रखा था. एक्ट्रेस ने सिंपल मेकअप और नो ज्वेलरी लुक से अपने लुक को कम्पलीट किया. कियारा ने अपने हाथ में सगाई की डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती हुई नज़र आईं.

जी सिने अवॉर्ड्स में नज़र आई कियारा के ग्लैमरस लुक को फैंस ने बेहद पसंद किया. एक्ट्रेस के चाहने वालों ने उनके लुक की जमकर तारीफ की.

लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स को शादी के बाद एक्ट्रेस का ये अंदाज़ पसंद नहीं आया और उन्होंने एक्ट्रेस को बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया।

शादी के बाद मांग में सिन्दूर और गले में मंगल सूत्र न पहनने पर कबीर सिंह एक्ट्रेस को बुरी तरह से ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘कितने अलग होते हैं ये लोग आम लोगों से, कौन कहेगा इनकी अभी शादी हुई है.’

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​की शादी इस शादी साल की मच अवेटेड सेलेब शादियों में से एक थी.

कपल ने अपनी शादी को सीक्रेट रखा, शादी में कपल ने केवल अपने करीबी दोस्तों और फैमिली मेंबर्स को आमंत्रित किया था.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli