टेलीविजन के स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) मल्टी टैलेंटेड स्टार हैं. वो न सिर्फ अपने कॉमेडी से लोगों को हंसाते हैं, बल्कि सिंगिंग और एक्टिंग भी कर लेते हैं. कपिल शर्मा न केवल टीवी और ओटीटी पर, बल्कि सिनेमा में भी छाए हुए हैं. जब भी फुर्सत मिलती है, वो अपनी फैमिली के साथ वेकेशन पर निकल जाते हैं. कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ की झलक शेयर करते रहते हैं. ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) के पहले सीजन को खत्म करने के बाद, कपिल वेकेशन के लिए कनाडा गए थे और अपनी वेकेशन की कई तस्वीरें शेयर की थीं और अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक नई तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनकी रईसी देखकर फैंस शॉक्ड हो गए हैं.
कपिल शर्मा अब ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए सीजन के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वो सोशल मीडिया पर अपनी नई तस्वीरों के साथ जबरदस्त फैशन गोल्स भी दे रहे हैं. इस बीच कपिल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट (Kapil Sharma shares new photo) शेयर की है, जिसमें वो अपनी वाइफ गिन्नी के साथ प्राइवेट जेट (Kapil Sharma buys private jet) से बाहर निकलते और धांसू एंट्री करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इस तस्वीर में कपिल शर्मा व्हाइट जैकेट, डार्क ब्लू जींस, व्हाइट शूज और सनग्लासेस में डैशिंग नजर आ रहे हैं. वहीं उनकी वाइफ गिन्नी भ ब्लू आउटफिट और ब्लैक शेड्स के साथ खूबसूरत लग रही हैं. कपिल शर्मा ने फोटो के साथ धांसू कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा- ‘आओ हुज़ूर’.
उनकी इस पोस्ट पर भारती सिंह, अफसाना खान सहित कई सेलेब्स प्यार बरसा रहे हैं, वहीं कपिल के फैंस भी उनकी पोस्ट को लाइक कर रहे हैं. कपिल की इस पोस्ट को देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि कपिल ने प्राइवेट जेट खरीद लिया है. यूजर्स अब कॉमेंट करके कपिल के मजे ले रहे हैं. जहां एक यूजर ने लिखा है, “प्राइवेट जेट दिखाने का तरीका थोड़ा कैजुअल है.” तो वहीं, दूसरे ने लिखा कि, “क्या भाई गरीब-गरीब करते चार्टर्ड प्लेन खरीद किया.” वहीं एक और यूजर ने लिखा, “भाई मजाक मजाक में अमीर हो गए. स्कूटर से प्राइवेट जेट तक पहुंच गए.” इसी तरह और भी यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं.
टीव्ही मालिकांमुळे केवळ मनोरंजन होतं असं नाही तर चाहत्यांची स्वप्न देखिल पूर्ण होऊ शकतात. कोल्हापूरच्या…
There are times when passion fades out of a relationship, making it seem dull and…
केस 1ः विधि और निखिल का विवाह हुए अभी 6 महीने भी नहीं हुए थे…
'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी के लास्ट…
एक अशिक्षित, मगर समझदार रानी के कथन से मुझे लगा कि जैसे किसी ने मेरे…
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने 8 सितंबर को बेटी को…