कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के घर में जल्द ही एक बार फिर एक नया मेहमान शामिल होने वाला है. जी हां कपिल दोबारा पापा बनने जा रहे हैं. कपिल की पत्नी दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं और खबरों के अनुसार जनवरी 2021 में उनकी ड्यू डेट है.
हालांकि ये बात कपिल ने अब तक छिपाकर रखी थी. लेकिन कपिल की करीबी दोस्त भारती सिंह के एक लाइव वीडियो से सच सामने आ गया है. दरअसल भारती, गिन्नी और अन्य कुछ सेलेब्रिटीज ने साथ में करवाचौथ सेलिब्रेट किया था. करवाचौथ के दिन भारती सिंह इंस्टाग्राम पर लाइव आई थीं. लाइव स्ट्रीम के आखिर में कुछ देर के लिए गिन्नी चैत्रथ भी नजर आई थीं, जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था. इसके अलावा कपिल ने इस साल दिवाली सेलिब्रेशन की कुछ फैमिली फोटोज भी शेयर की थीं, जिसमें गिन्नी को एक कुर्सी के पीछे अपना बेबी बंप छुपाते हुए देखा गया था.
बता दें बता दें कि ये कपिल और गिन्नी का दूसरा बच्चा होगा. पिछले साल 10 दिसंबर को वे एक बेटी के पैरेंट्स बने थे, जिसका नाम उन्होंने अनायरा रखा था. अनायरा दिसंबर में एक साल की होने जा रही है.
इसके अलावा 12 दिसंबर को कपिल शर्मा और गिन्नी चैत्रथ अपनी शादी की दूसरी सालगिरह इस साल सेलिब्रेट कर रहे होंगे. इसी बीच अब खबर है कि कपिल और गिन्नी जल्दी ही दूसरी बार पैरेंट्स बनने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक कपिल की मां भी मुंबई आ गई हैं, जो इन दिनों गिन्नी के साथ रहकर उनकी देख-रेख कर रही हैं. हालांकि कपिल और गिन्नी ने अब तक इस न्यूज़ को कन्फर्म नहीं किया है.
- मेरी ज़िंदगी में महिलाओं की अहम् भूमिका रही है. मेरी नानी, मां-बहन, पत्नी, सास…
बॉलिवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान हिचा एक व्हिडीओ सध्या सोशल मीडियावर तुफान व्हायरल होत आहे.…
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी और फिल्म प्रोड्यूसर- राइटर ताहिरा कश्यप (Ayushmann Khurrana's wife…
पिछले कई सालों से कपूर सिस्टर्स (Kapoor Sisters) ने अपनी शानदार एक्टिंग से न सिर्फ…
सलमान खानचा 'सिकंदर' हा चित्रपट निर्मात्यांच्या आणि स्वतः भाईजानच्या अपेक्षांवर खरा उतरला नाही. चित्रपटाचा खर्च…
राजीव सेनपासून घटस्फोट घेतल्यानंतर, सुष्मिता सेनची वहिनी चारू असोपाने मुंबईला निरोप दिला आहे. आर्थिक संकटामुळे,…