Entertainment

रात 10 बजे ही कपिल शर्मा से फोन छीन लेती हैं पत्‍नी गिन्नी, वजह है बहुत मजेदार, खुद कॉमेडियन ने किया खुलासा (Kapil Sharma’s wife Ginni Chatrath takes away his phone at 10 in night, Comedian himself makes interesting revelation, Says- Vo sayani hai na)

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने शो द ग्रेट कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) को लेकर लगातार न्यूज़ में बने हुए हैं. इस बार उनका शो किसी चैनल पर नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आ रहा है और लोगों को ये शो खूब एंटरटेन भी कर रहा है. तमाम सेलेब्स को शो पर बुलाकर उनसे सवाल जवाब करनेवाले कपिल पाटिल हाल ही में खुद सवालों के कटघरे में खड़े हुए और सवालों के बड़े ही मजेदार जवाब दिए. बातचीत के दौरान उन्होंने ये भी रिवील किया कि उनके घर पर रात 10 बजे के बाद उन्होंने मोबाइल यूज करने की इजाजत नहीं है.

हाल ही में कपिल रजत शर्मा (Rajat Sharma) के शो आपकी अदालत (Aapki Adalat) में पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ (Kapil Sharma in Aapki Adalat) के कई सीक्रेट खोले. शो में रजत शर्मा ने उनसे सवाल किया कि सुना है कि रात को 10 बजे आपकी वाइफ आपका मोबाइल अपने पास रख लेती है. इसका जवाब कपिल ने अपने फनी अंदाज में दिया और कहा, ” मैं इस स्टेटमेंट में थोड़ा करेक्शन करना चाहता हूं.  रोज 10 बजे ही नहीं लेती मोबाइल. कभी कभी जब मेरे 11.30 बजते हैं तो वो अपने पास ही रख लेती है फोन.”

कपिल ने वाइफ के ऐसा करने की वजह भी बताई. वो बोले, “गिन्नी ऐसा इसलिए करती है ताकि मैं कहीं कुछ गड़बड़ ना कर दूं. क्योंकि वो बड़ी सयानी है ना. उसको पता है कि ये फिर कुछ पंगा कर लेगा.”

कपिल ने आगे कहा, “इसीलिए मैं कह रहा था कि शादी कर लेनी चाहिए. शादी के बाद मेरी लाइफ बहुत बदल गई है. अब मेरे दो बच्चे हैं और बच्चों के बाद जिम्मेदारी और बढ़ने लग जाती है.” 

रजत शर्मा ने कपिल की पत्नी से जुड़ा एक और सवाल पूछ लिया, “आप सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं और वो डिलीट करती रहती हैं?” इसके जवाब में कपिल ने कहा,  “नहीं अब मैं नहीं ज्यादा पोस्ट नहीं करता हूं…लेकिन पहले मैं हर मुद्दे पर पोस्ट कर देता था. किसी भी मुद्दे पर अपने विचार पोस्ट कर देता था जबकि कोई मानता भी नहीं था. फिर मैंने सोचा कि जब मुझे कोई पूछ ही नहीं रहा है तो मैं क्यों अपने आप मुश्किलें इकट्ठा कर रहा हूं.”

Pratibha Tiwari

Recent Posts

जागतिक टेलिव्हिजन डेच्या निम्मिताने, मेघा धाडेने पत्रातून मानले टीव्हीचे आभार (Megha Dhade Write Letter for World Televsion Day)

जागतिक टेलिव्हिजन डेच्या निम्मिताने 'सावळ्याची जणू सावली' मालिकेत भैरवीची भूमिका गाजवत असेलेली अभिनेत्री मेघा धाडेने…

November 19, 2024

संसार वेल कशी बहरेल? (Sansar Vel Kashi Baharel)

वैवाहिक जीवनात मनं जुळली पाहिजेत, तसेच शरीरांचं मीलनदेखील झालं पाहिजे. एकमेकांच्या स्पर्शाने शरीर पुलकित झाली,…

November 19, 2024

कांतारा : चाप्टर २ या चित्रपटाचा टीझर प्रदर्शित (Kantara 2 Teaser Rishab Shetty Introduces Us To The Sacred Echoes Of The Past)

‘होम्बाले फिल्म्स’ या भारतीय चित्रपटसृष्टीतील सर्वांत मोठ्या प्रॉडक्शन हाऊसने आतापर्यंत ‘केजीएफ: चाप्टर २’, ‘अ लेजंड’,…

November 19, 2024

अफलातून फंडे (Short Story: Afahlatun Fhande)

काहीतरी करून दाखवण्याची जिद्द असल्यामुळे संसार, एकुलत्या एक मुलीचं संगोपन, आला-गेला सगळं सांभाळून बँकेत वरवर…

November 19, 2024
© Merisaheli