Entertainment

Inside Photos: यश और रूही के लिए पापा करण जौहर ने होस्ट की प्री बर्थडे पार्टी, सेलिब्रेशन में शामिल हुए शिल्पा शेट्टी, रानी मुखर्जी, आयुष्मान खुराना सहित ये सेलेब्स, देखें तस्वीरें (Karan Johar Hosts Pre-Birthday Bash For Kids Yash And Roohi, Gauri Khan-Shilpa Shetty-Rani Mukerji Among Others Attend The Celebration)

फिल्म मेकर करण जौहर बॉलीवुड के इन पॉपुलर सेलेब्स में से हैं जो गॉसिप करने , बॉलीवुड पार्टीज़ और बर्थडे पार्टीज सेलिब्रेट करने में सबसे आगे रहते हैं. हाल ही में करण जौहर ने अपने बच्चों यश और रूही के लिए प्री बर्थडे पार्टी होस्ट की. जिसमें इंडस्ट्री के अनेक सेलेब्स अपने बच्चों के साथ शामिल हुए.

फिल्म मेकर करण जौहर के बच्चों यश और रूही की प्री बर्थडे पार्टी में गौरी खान, रानी मुखर्जी, शिल्पा शेट्टी, आयुष्मान खुराना, करीना कपूर और रितेश-जेनेलिया सहित अनेक सेलेब्स अपने बच्चों के साथ पहुंचे.

करीना कपूर और सैफ अली खान के दोनों बच्चों तैमूर और जेह के साथ स्टाइलिश अंदाज़ में बर्थडे नज़र आए. दोनों बच्चों ने बर्थडे पार्टी में जमकर मस्ती की.

नेहा धूपिया और अंगद बेदी अपने दोनों बच्चों के साथ पार्टी में नज़र आए.

शिल्पा शेट्टी ने पार्टी में अपने बेटे विहान और समीक्षा के साथ पोज़ दिए.

रितेश और जेनिलिया के बच्चे भी यश और रूही की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए.

आयुष्मान खुराना भी अपनी पत्नी और बेटी के साथ नज़र आए.

रानी मुखर्जी भी पार्टी में बड़े स्टाइलिश अंदाज में दिखी.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

सारा अली खान- मैं आलिया भट्ट को लेकर बहुत जलन महसूस करती थी… (Sara Ali Khan- Main Alia Bhatt ko lekar bahut jalan mahsus karti thi…)

* अनुराग बसु के निर्देशन में 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में काम करने का अनुभव…

July 2, 2025
© Merisaheli