फिल्म मेकर करण जौहर बॉलीवुड के इन पॉपुलर सेलेब्स में से हैं जो गॉसिप करने , बॉलीवुड पार्टीज़ और बर्थडे पार्टीज सेलिब्रेट करने में सबसे आगे रहते हैं. हाल ही में करण जौहर ने अपने बच्चों यश और रूही के लिए प्री बर्थडे पार्टी होस्ट की. जिसमें इंडस्ट्री के अनेक सेलेब्स अपने बच्चों के साथ शामिल हुए.
फिल्म मेकर करण जौहर के बच्चों यश और रूही की प्री बर्थडे पार्टी में गौरी खान, रानी मुखर्जी, शिल्पा शेट्टी, आयुष्मान खुराना, करीना कपूर और रितेश-जेनेलिया सहित अनेक सेलेब्स अपने बच्चों के साथ पहुंचे.
करीना कपूर और सैफ अली खान के दोनों बच्चों तैमूर और जेह के साथ स्टाइलिश अंदाज़ में बर्थडे नज़र आए. दोनों बच्चों ने बर्थडे पार्टी में जमकर मस्ती की.
नेहा धूपिया और अंगद बेदी अपने दोनों बच्चों के साथ पार्टी में नज़र आए.
शिल्पा शेट्टी ने पार्टी में अपने बेटे विहान और समीक्षा के साथ पोज़ दिए.
रितेश और जेनिलिया के बच्चे भी यश और रूही की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए.
आयुष्मान खुराना भी अपनी पत्नी और बेटी के साथ नज़र आए.
रानी मुखर्जी भी पार्टी में बड़े स्टाइलिश अंदाज में दिखी.
हल्की सी बूंदाबांदी शुरू हो गई. वह बूंदों की सरगम पर फिर गुनगुनाने लगी. उसका…
गणपति बप्पा का विसर्जन करने के बाद अब अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन…
मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) का नाम 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार है,…
मलायका अरोरावर दुःखाचा डोंगर कोसळला आहे. तिचे वडील अनिल अरोरा यांनी आज सकाळी त्यांच्या फ्लॅटच्या…
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके पापा अनिल अरोड़ा …
उस पेड़ पर कुछ पंछी उछल-कूद रहे थे. कभी वो इस डाली पर बैठते, तो…