करणवीर बोहरा और उनकी पत्नी टीजे सिद्धू को पिछले साल दिसंबर में तीसरी बेटी पैदा हुई थी. करणवीर हर प्यारे मोमेंट्स फैंस के साथ शेयर…
करणवीर बोहरा और उनकी पत्नी टीजे सिद्धू को पिछले साल दिसंबर में तीसरी बेटी पैदा हुई थी. करणवीर हर प्यारे मोमेंट्स फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं और फैंस भी उनकी खूब सराहना करते हैं क्योंकि वो अपनी बेटियों से इतना प्यार करते हैं और उनके साथ वक़्त गुजरते हैं. हाल ही में वो अपनी छोटी बेटी को लोरी सुनाते हुए बाहों में झुला रहे थे जिस पर उनकी पत्नी बे उनको कॉपी कैट भी कहा कि वो वही लोरी सुना रहे हैं जो टीजे सुनाती हैं.
करणवीर ने अभी लेटेस्ट पोस्ट साझा की है जिसमें उन्होंने अपनी नन्ही जान के सात महीने के होने की खबर दी और इमोशनल नोट लिखा.करण ने लिखा कि जब बात मेरे बच्चों पर आ जाए तो मैं हर शैतानी शक्ति और ख़ूँख़ार पंजों से लड़ जाऊँगा और उनको सुरक्षित रखने से मुझे कोई भी नहीं रोक सकता!
आगे करण ने लिखा है- हैप्पी 7 मन्थ्स माय डार्लिंग!
माय मर्फ़ी किड!
वाक़ई इस फोटोशूट में उनकी प्यारी बिटिया लग रही हैं बेहद क्यूट और फैंस भी काफ़ी कमेंट कर रहे हैं और करणवीर को बेस्ट पापा कह रहे हैं!
इससे पहले भी करण का बेटी को लोरी सुनाते हुए वीडीयो काफ़ी पसंद किया गया था.
https://www.instagram.com/reel/CRX_VxKjMPb/?utm_medium=copy_link
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
वह सोच रही थी, ‘वरदान ने आज से पहले तो कभी इतनी लंबी चुप्पी नहीं…
बीती शाम मुंबई में इवेंट ऑर्गनाइज़ किया गया. इस इवेंट में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स…
एली अवराम (Elli AvrRam) अपनी मासूमियत से तो पहले ही फैंस के दिलों पर राज…
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान (Pathan) बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही हैं…
मोस्ट पॉप्युलर टीवी शो 'अनुपमा' से रुपाली गांगुली ने एक बार फिर घर घर में…
ड्रामा क्वीन से फेमस एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakh Sawant) जो हमेशा अपनी बातों हरकतों से…