Categories: FILMEntertainment

करीना कपूर ने शाहिद या सैफ को नहीं, बल्कि इस शख्स को माना था अपना सोलमेट, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Kareena Kapoor Considered This Man as Her Soulmate, Not Shahid or Saif, You Will be Shocked to Know)

बॉलीवुड की बेगम साहिबा करीना कपूर और नवाब सैफ अली खान की लव स्टोरी से भला कौन वाकिफ नहीं है. दोनों की प्रेम कहानी किसी फेयरी टेल से कम नहीं हैं. वैसे तो इस बात को भी अधिकांश लोग जानते हैं कि सैफ अली खान से शादी करने से पहले करीना शाहिद कपूर के प्यार में पागल थीं. दोनों के प्यार के किस्से भी बॉलीवुड की गलियारों में काफी मशहूर हुआ करते थे, लेकिन फिर एक ऐसा मोड़ भी आया जब दोनों का ब्रेकअप हो गया. शायद ही कोई इस बात को जानता होगा कि सैफ अली खान या शाहिद कपूर नहीं, बल्कि किसी और को करीना अपना सोलमेट मानती थीं. उस शख्स का नाम जानकर यकीनन आप भी हैरान हो जाएंगे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

करीना कपूर बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर को डेट कर चुकी हैं. दोनों ने करीब 4 साल तक एक-दूसरे को डेट किया, फिर ब्रेकअप के बाद करीना की नज़दीकियां सैफ अली खान के साथ बढ़ने लगीं. करीना कई इंटरव्यू में इस बात को स्वीकार भी कर चुकी हैं कि फिल्म ‘टशन’ में सैफ से मिलने के बाद उनकी ज़िंदगी पूरी तरह से बदल गई थी और उन्हीं से मिलने के बाद उन्हें प्यार के असली मायने समझ आए थे. यह भी पढ़ें: डेस्टिनेशन वेडिंग को दरकिनार कर इन सितारों ने घर के आंगन में लिए सात फेरे, वहीं निभाई शादी की सारी रस्में (These stars got Married in the House instead of Destination Wedding, Performed all Rituals There)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हालांकि अगर आपको लगता है कि शाहिद कपूर करीना के पहले बॉयफ्रेंड रहे हैं तो आप बिल्कुल भी गलत हैं. जी हां, शाहिद से पहले भी करीना एक शख्स को डेट कर चुकी हैं. दरअसल, जब बेबो 13 साल की थीं, तब उन्हें एक शख्स से प्यार हो गया था. एक्ट्रेस को उस शख्स से इतना प्यार हो गया था कि वो उन्हें अपना सोलमेट मानने लगी थीं. वो शख्स कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड के फिल्म मेकर पहलाज निहलानी के बेटे विकी निहलानी थे. साल 2003 में भी कई बार करीना ने विकी को लेकर बात की थी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

साल 2003 में एक इंटरव्यू में करीना ने विकी के बारे में बात करते हुए सरेआम अपना प्यार भी ज़ाहिर किया था. उन्होंने कहा था कि विकी मेरे सोलमेट हैं, वो मेरे साथ हमेशा खड़े रहे हैं और वो मेरा पहला प्यार हैं. एक्ट्रेस ने बताया था कि जब वो 13 साल की थीं, तब ही उन्हें उनसे प्यार हो गया था. दोनों भविष्य में क्या करेंगे, इसके बारे में सोचा नहीं है, लेकिन दोनों अपने काम को लेकर फोकस हैं और एक-दूसरे के साथ हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हालांकि आगे चलकर वर्क कमिटमेंट्स और बिज़ी शेड्यूल के चलते दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगीं और दोनों की राहें हमेशा के लिए अलग हो गईं. अलग होने के बाद विकी ने इटैलियन लड़की जस्टिन से शादी कर ली तो वहीं करीना ने साल 2012 में सैफ अली खान को अपना हमसफर बना लिया. यह भी पढ़ें: जब अमिताभ बच्चन के चलते करीना कपूर को किया गया इस सुपरहिट फिल्म से बाहर, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान (When Kareena Kapoor was Thrown Out of This Superhit Film due to Amitabh Bachchan, You will be Surprised to Know Reason)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि फिल्म ‘टशन’ के सेट पर सैफ अली खान का दिल अपने से 10 साल छोटी करीना कपूर पर आ गया. प्यार का इज़हार होने के बाद दोनों ने करीब 5 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर सैफ-करीना ने साल 2012 में शादी कर ली. शादी के बाद करीना कपूर दो बेटों तैमूर और जेह की मां बनीं, जबकि पहली पत्नी से सैफ के दो बच्चे हैं. सैफ अपने चारों बच्चों के साथ अक्सर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नज़र आते हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

ग़ज़ल- तुम्हारे प्यार के होने की कहानी… (Poem- Tumhare Pyar Ke Hone Ki Kahani…)

ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…

November 19, 2024

कहानी- मां की सीख (Short Story- Maa Ki Seekh)

राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…

November 19, 2024

लेक आणि जावयाच्या पहिल्या लग्नाच्या वाढदिवसा निमित्ताने परिणीताची आई रीना चोप्रा यांनी भेट केलं स्वतः रेखाटलेलं सुंदर चित्र (Parineeti Chopra And Raghav Get Special Anniversary Gift From Her Mom Reena, And It’s ‘Hand-Painted’)

अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…

November 19, 2024

असित मोदीसोबतच्या भांडणांच्या चर्चांवर जेठालालने सोडलं मौन(Jethalal Dilip Joshi Holds Producer Asit Modi’s Collar In Massive Fight, Threatened Producer To Leave The Show, Now Jethalal Reveals The Truth)

टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…

November 19, 2024
© Merisaheli