Entertainment

सोहा अली खान और कुणाल खेमू की ‘प्रिंसेस’ के 7वें बर्थडे पर करीना कपूर खान ने किया विश, शेयर की जेह, इनाया और तैमूर की क्यूट फोटोज (Kareena Kapoor Drops Oh So Cute PICS ft Taimur, Jeh On 7th Birthday Of Soha Ali Khan And Kunal Kemmu’s ‘Princess’ Inaaya)

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने सोशल मीडिया पर सोहा अली खान (Soha Ali Khan) और कुणाल खेमू (Kunal khemu) की प्रिंसेस बेटी इनाया (Priencess Inaaya) उसके सातवें जन्मदिन पर एडोरेबल फोटोज शेयर कर बर्थडे विश किया. इन एडोरेबल और क्यूट फोटोज में इनाया, तैमूर (Taimur ali khan) और जेह (Jehangir Ali khan) के साथ खूब मस्ती करती हुई दिखाई दे रही हैं.

एक्ट्रेस सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया आज सात साल की हो गई हैं. कपल आज अपनी बेटी का सातवां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहा है. इस अवसर पर इनाया की आंटी करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर तैमूर और जेह के साथ बर्थडे गर्ल इनाया की एडोरेबल फोटोज शेयर कर बर्थडे विश किया है.

शेयर की गई पहली फोटो में इनाया जेह को हग कर रही है और जेह बड़ी से स्माइल पास कर रहे है. बैकराउंड बलूंस से सजा हुआ है. स्टार शेप वाले बैलून पर हैप्पी बर्थडे इनाया लिखा हुआ है.

दूसरी क्यूटनेस ओवरलोडेड फोटो में तैमूर, इनाया और जेह की तिकड़ी मस्ती करती हुई दिखाई दे रही है. तीसरी और आखिरी फोटो में जेह ने इनाया का हाथ थामा हुआ है और दोनों बड़ी मासूमियत से कैमरे की तरफ देख रहे हैं.

इन क्यूट फोटोज को शेयर करते हुए करीना ने रेड हार्ट वाले इमोजी बनाए हैं. और कैप्शन में लिखा है – खुशियां, प्यार और मस्ती. हमेशा और हमेशा बना रहे @sakpataudi @kunalkemmu.

इन क्यूट फोटो में सबा अली पटौदी ने हैप्पी बर्थडे innijaan लिखकर बर्थडे विश किया है.

अंगद बेदी सहित अनेक सेलेब्स और फैंस ने हैप्पी बर्थडे लिख कर अपना प्यार लुटाया है.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

क्या होती है एग फ्रीज़िंग और इसके फ़ायदे (What Is Egg Freezing And Its Benefits?)

एग फ्रीज़िंग जिसे ओसाइट क्रायोप्रिज़र्वेशन भी कहते हैं,का चलन दिनोंदिन करियर ओरिएंटेड महिलाओं में बढ़ता…

November 9, 2024

कहानी- रूमानियत भरे एहसास (Short Story- Rumaniyat Bhare Ehsas)

तुम्हारा चाहत कहूं या फिर इसे तुम्हारे भी दिल में उठे प्यार का एहसास कि…

November 9, 2024

अर्जुन कपूरला झालाय भयंकर आजार, सिंघम अगेनच्या प्रमोशन दरम्यान सांगितला स्पष्ट (Arjun Kapoor’s Illness Revealed, Actor is Struggling with This Health Problem)

बॉलिवूड अभिनेता अर्जुन कपूर मलायका अरोरासोबतच्या ब्रेकअपच्या बातम्यांमुळे बऱ्याच दिवसांपासून चर्चेत आहे. याशिवाय सध्या तो…

November 9, 2024

देबिना आणि गुरूमीतची धाकटी मुलगी दिविशा होणार २ वर्षांची, बर्थडे पार्टीला सुरुवात (Birthday celebration of Gurmeet-Debina’s younger daughter Divisha starts, See Photo)

टेलिव्हिजनचे राम आणि सीता गुरमीत चौधरी आणि देबिना बोनर्जी हे देखील सोशल मीडिया स्टार बनले…

November 9, 2024
© Merisaheli