Categories: FILMEntertainment

राजस्थान ट्रिप के दौरान करीना कपूर ने शेयर की तैमूर अली खान की क्यूट फोटो, बेटे के लिए एक्ट्रेस ने लिखी ये प्यारी बात… (Kareena Kapoor Drops Pic Of Taimur Ali Khan From Rajasthan Trip, Actress Says,’With The Love Of My Life’)

करीना कपूर इन दिनों राजस्थान में हैं. एक्ट्रेस किसी फिल्म या वर्क प्रोजेक्ट के सिलसिले में राजस्थान नहीं गई हैं, बल्कि करीना कपूर आजकल राजस्थान में अपने पति सैफ अली खान, दोनों बच्चों तैमूर और जेह के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. फैंस को अपडेट करने के लिए एक्ट्रेस ने राजस्थान ट्रिप की तस्वीरों की अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में शामिल किया है.

आजकल एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपनी फैमिली के राजस्थान में फन टाइम स्पेंड कर रही हैं, हाल ही में करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर इस ट्रिप की बेहद खूबसूरत तस्वीरें को पोस्ट किया है. बी-टाउन दीवा ने एक और साझा किया जिसमें उन्हें भारत के ‘द गोल्डन सिटी’ में  फ्रेश एयर का लुत्फ़ लेते देखा जा सकता है. इस तस्वीर में करीना उस रिसोर्ट के आसपास घूमते हुए नज़र आ रही हैं, जहां पर वे रुकी हुई हैं.

सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाली करीना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में एक ओर तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर एक्ट्रेस के बड़े बेटे तैमूर की है. इस तस्वीर में 4 वर्षीय तैमूर स्ट्राइप टी-शर्ट और येलो शू पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर को पोस्ट करते करीना साथ में बड़ा प्यारा कैप्शन लिखा है, “मेरे जीवन का प्यार”

बी-टाउन दीवा इस सप्ताह की शुरुआत में पति सैफ अली खान और दोनों  बच्चों- तैमूर और जेह के साथ राजस्थान वेकेशन के लिए रवाना ही चुकी थी. पिछले दो महीने में करीना और सैफ का फैमिली के साथ दूसरा ट्रिप है. इससे पहले करीना सितंबर में अपना बर्थडे सेलेब्रेट करने फैमिली संग मालदीव गई थी.

एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें, तो करीना कपूर की आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ है, जिसमें उनके को-स्टार आमिर खान हैं. इस से पहले एक्ट्रेस ने अपनी बुक के टाइटल रिलीज़ किया था. जिसका नाम था ‘करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी बाइबल’. इस किताब में करीना ने अपनी पहली और दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे खुलकर बताया है.

‘द गार्जियन’ को दिए अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि वे अपनी प्रेग्नंसी फेज के बारे सबको बताना चाहती हैं. एक्ट्रेस ने बताया, ‘मोस्ट बॉलीवुड एक्ट्रेस जब प्रेग्नेंट  होती हैं, तब वे घर से बाहर ही नहीं निकलती हैं, क्योंकि  वे इस बात को लेकर तनाव में रहती हैं कि प्रेग्नन्सी पीरियड के दौरान वे कैसी दिखाई देंगी, अब वे ग्लैमरस नहीं रहीं. इस बात को लेकटी परेशान रहती हैं. अगर वे अपना थोड़ा सा भी बढ़ा  लेंगी, तो  लोग उन्हें जज करने लगेंगे.अभी तक वे इन बेकार की बातों से बाहर नहीं निकली हैं. लेकिन मैंने प्रेग्नन्सी के दौरान इन सब बातों को दरकिनार रख सब किया है.’

और भी पढें: कैटरीना कैफ से शादी की अफवाह के बीच विक्की कौशल ने शेयर की प्यारी तस्वीर, फैंस बोले, ‘शादी की ख़ुशी…’ (Vicky Kaushal Shares Happy Photo Amid Rumours Of Wedding With Katrina Kaif, Fans Says ‘Shaadi Ki Khushi…’)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

दीपिका पादुकोण आणि रणवीर सिंहने भाड्याने दिलं आपलं आलिशान घर, एका महिन्याचं भाडं ऐकून व्हाल थक्क (Ranveer Singh And Deepika Padukone Rental Apartment In Prabhadevi 3 Years For 7 Lakh Rupees Per Month)

बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…

November 20, 2024

सिनेमे चालले नाहीतर बाथरूममध्ये जाऊन रडतो शाहरुख खान, स्वत:च दिली कबुली (‘I cry a lot in my bathroom’: Shah Rukh Khan’s heartbreaking confession about failure)

बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…

November 20, 2024

प्रेमासाठी कायम तरसत राहिल्या झीनत अमान, ३ लग्न करुनही वैवाहिक आयुष्याचं सुख नाहीच ( Zeenat Aman Struggle Story For True Love)

एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…

November 20, 2024

 रवी दुबेची पत्नी आणि अबु जानी यांचे अफेअर, वाचा काय म्हणाला संगीतकार (Is Ravi Dubey’s wife Sargun Mehta Having an Affair With Jaani?)

छोट्या पडद्यावर नाव कमावल्यानंतर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीचा एक प्रसिद्ध चेहरा बनलेल्या टीव्हीच्या सुंदर अभिनेत्रींमध्ये सरगुन…

November 20, 2024
© Merisaheli