शिल्पा शेट्टी, शाहिद कपूर और करण जौहर की तरह ही करीना कपूर ख़ान (Kareena Kapoor Khan) भी जल्द ही टेलीविज़न पर डेब्यू करने वाली हैं. अच्छी ख़बर यह है कि करीना डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस (Dance India Dance) जज (Judge) करनेवाली हैं. यह शो जून में ऑनएयर होगा. करीना जल्द ही इस शो के लिए शूटिंग शुरू करेंगी. सूत्रों के अनुसार, करीना को इस शो का हिस्सा बनने के लिए अच्छी-खासी रकम मिल रही है.
एक इंटरटेंमेंट साइट पर छपी खबर के अनुसार, करीना ने इस शो का हिस्सा बनने के लिए मेकर्स में बहुत तगड़ा पैसा मांगा है. खबरों की मानें तो करीना को प्रति एपिसोड 2.5 करोड़ से 3 करोड़ रुपए मिलेंगे. करीना इतनी मोटी रकम इसलिए मांग रही हैं, क्योंकि उन्हें सेट पर अच्छा खासा समय देना होगा और वे साथ ही बहुत से बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स भी कर रही हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, चूंकि छोटा पर्दे बहुत डिमांडिंग है, इसलिए करीना को हर हफ़्ते सेट पर अच्छा-खास समय व्यतीत करना पड़ेगा. यही वजह है कि करीना ने इतनी मोटी रकम मांगी है. वे डांस इंडिया डांस के साथ अंग्रेज़ी मीडियम की भी शूटिंग करेंगी. यही वजह है कि इस शो के मेकर्स ने इस तरह के डेट्स चुने हैं, जो उनकी फिल्म की डेट्स के साथ क्लैश न करें. इस शो की टीम 30 मई को प्रेम कॉन्फ्रेंस करके शो के बारे में पूरी जानकारी देगी. टीवी एक्टर धीरज धूपर इस शो को होस्ट करेंगे. आपको याद दिला दें कि वे अंतिम बार कुंडली भाग्य में नज़र आए थे. इस शो में करीना के अलावा दो और जज भी होंगे. आपको बता दें कि हाल ही में करीना कपूर ख़ान ने फिल्म गुड न्यूज़ की शूटिंग खत्म की है. वे जल्द ही इरफान ख़ान और राधिका मदान के साथ अंग्रेज़ी मीडियम की शूटिंग शुरू करेंगी. इसके अलावा अगले साल में करण जौहर की आगामी फिल्म तख़्त की शूटिंग भी करनेवाली हैं.
ये भी पढ़ेंः कपिल शर्मा के घर आनेवाला है नन्हा मेहमान? (Kapil Sharma, Ginni Chatrath All Set To Welcome Their First Child?)
* डेंगू में खून में प्लेटलेट्स बहुत कम हो जाता है, बॉडी में प्लेटलेट्स को…
"… मैं नहीं कहती कि शोभा या रंजिता भाभी घर से बाहर मौज-मस्ती करने जाती…
बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…
बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…
एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को करीब 10 बार प्यार…