Entertainment

#HBD Karishma Kapoor: करिश्मा कपूर हुईं 50 की, बहन करीना कपूर खान ने ‘अल्टीमेट हीरो’ कहकर किया करिश्मा को बर्थडे विश, साथ में शेयर किया दिल को छू लेने वाला वीडियो (Kareena Kapoor Khan Wishes ‘Ultimate Hero’ Karisma Kapoor On Her Birthday with Heartwarming Video)

कपूर खानदान की लाडली बेटी लोलो उर्फ करिश्मा कपूर आज अपना पचासवां जन्मदिन मना रही हैं. इस अवसर पर छोटी बहन करीना कपूर खान ने अपनी बड़ी बहन करिश्मा कपूर को सोशल मीडिया पर एक क्यूट वीडियो शेयर करते हुए बर्थडे विश किया और साथ ही दिल को छू लेने वाला संदेश भी लिखा है.

बेबो उर्फ करीना कपूर ने हार्टवार्मिंग शेयर में करिश्मा कपूर की सेल्फी फीचर, फैमिली वेकेशन में फैमिली के साथ स्पेंड किए स्वीट मोमेंट्स, फ्रेंड्स के साथ की आउटिंग और गैदरिंग, तैमूर अली खान, जेह अली खान, पापा रणधीर कपूर और मम्मी बबिता के साथ बिताए के साथ बिताया पलों को शेयर किया है.

इस वीडियो की खास बात है कि इस वीडियो में करिश्मा सेक्स ऑथेंटिक लग रही है. इन तस्वीरों में वे किसी दीवा से कम नहीं लग रही हैं.

इस वीडियो में करीना ने कुछ करिश्मा ले बचपन की अनसीन और एडोरेबल फोटोज भी शेयर की हैं. जिसमें वे बहन करीना और पैरेंट्स के साथ नजर आ रही हैं.

इस क्यूट विडियो को शेयर करते हुए बेबो ने कैप्शन में लिखा हैं – हैपी बर्थडे माय अल्टीमेट हीरो, 50 ने 30 है. बिग ब्रेकफास्ट, बहुत सारी कॉफी और अपेरल्स, चिक बैग्स, मेरे साथ करने वाली लंबी-लंबी बातें, हंसी और डांस, चाइनीज फूड और हमेशा अपने दोनों बच्चों के साथ ढेर सारा समय बिताना… यही सब.. तुम्हारे लिए मेरी यही विश है #LoloKaBirthday”

करीना की ये पोस्ट खूब वायरल हो रही है. उनके फैंस को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है.

Poonam Sharma

Recent Posts

‘वामा – लढाई सन्मानाची’ कैलाश खेर यांनी महिला सक्षमीकरणासाठी गायले शक्तिशाली गाणे (Kailash Kher Sang A Song Of Women Empowerment For Forthcoming Marathi Film ” Wama-Ladhai Sanmanachi”)

जग आंतरराष्ट्रीय महिला दिन साजरा करत असताना, आगामी मराठी चित्रपट महिलांची ताकद, लवचिकता आणि समानतेसाठीच्या…

March 10, 2025

 “झामल झामल” गाण्यात दर्शवली व-हाडी भाषेची गुलाबी गोडी ! ( New Marathi Song Zamal Zamal Release )

महाराष्ट्रातील प्रत्येक प्रांतात एक बोली भाषा बोलली जाते. महाराष्ट्राच्या विदर्भात बोलली जाणारी वऱ्हाडी ही मराठीची अत्यंत महत्त्वाची…

March 10, 2025

पहला अफेयर- सुरों भरी शाम के नगमे… (Love Story- Suron Bhari Sham Ke Nagme…)

मैं तो सच में मदहोश हो गई. गाने के हर लफ़्ज़ के साथ जैसे एक…

March 10, 2025
© Merisaheli