Entertainment

करीना कपूर खान के बड़े बेटे तैमूर अली खान ने की साल 2025 की शुरुआत मां की सेवा के साथ, फैंस ने लुटाया प्यार, छोटे नवाब की दिल खोलकर प्रशंसा (Kareena Kapoor Khan’s son Taimur Ali Khan begins 2025 with maa ki seva; fans call him ‘true blue Pataudi Gentleman’)

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) के नाम पर तरह तरह बातें बनाई जा रही हैं. ऐसा तब से चल रहा है, जब से स्टार किड का जन्म हुआ है. हाल ही में करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर अपने बड़े बेटे की एडोरेबल फोटो शेयर की है. तैमूर के इस अंदाज ने लोगों का दिल जीत लिया है.

हाल ही में करीना कपूर खान ने नए साल की शुरुआत में अपने बड़े बेटे तैमूर अली खान की ऐसी एडोरेबल फोटो शेयर की, जिसने इंटरनेट पर आते ही तहलका मचा दिया है. तैमूर की इन एडोरेबल फोटोज को देखकर लोग उनके फैन हो रहे हैं.

करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर बड़े बेटे तैमूर की फोटो शेयर की है. इस फोटो में तैमूर ब्लैक कलर के टक्सीडो सूट में जेंटलमैन नजर आ रहे हैं.

इन फोटोज में तैमूर अपने हाथों में अपनी मां करीना कपूर के सैंडल उठाकर चलते हुए नजर आ रहे हैं.

फोटोज को देखकर फैंस ये अनुमान लगा रहे हैं कि ये कैंडिड फोटोज तब क्लिक की गई हैं जब नए साल की रात को फैमिली के साथ डिनर करने के बाद तैमूर अपने रूम की तरफ जा रहे हैं.

इन कैंडिड फोटोज को शेयर करते हुए साथ में करीना कपूर ने जो कैप्शन लिखा है वो भी फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. करीना ने लिखा- मां की सेवा इस साल और हमेशा.. हैप्पी न्यू ईयर फ्रेंड्स… साथ में एक्ट्रेस ने रेड हार्ट वाला इमोजी भी बनाया है.

तैमूर का ये क्यूट और जेंटल लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

तैमूर के इस स्टाइल और लुक पर यूजर्स भी अपना रिएक्शन देते हुए दिल खोलकर तैमूर की प्रशंसा कर रहे हैं.

अधिकतर यूजर इस पोस्ट पर कमेंट के साथ-साथ रेड हार्ट वाले इमोजी बनाकर पोस्ट किए है.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

 “झामल झामल” गाण्यात दर्शवली व-हाडी भाषेची गुलाबी गोडी ! ( New Marathi Song Zamal Zamal Release )

महाराष्ट्रातील प्रत्येक प्रांतात एक बोली भाषा बोलली जाते. महाराष्ट्राच्या विदर्भात बोलली जाणारी वऱ्हाडी ही मराठीची अत्यंत महत्त्वाची…

March 10, 2025

पहला अफेयर- सुरों भरी शाम के नगमे… (Love Story- Suron Bhari Sham Ke Nagme…)

मैं तो सच में मदहोश हो गई. गाने के हर लफ़्ज़ के साथ जैसे एक…

March 10, 2025

मुंबईच्या वाढत्या लोकसंख्येबाबत शरद पोंक्षेंनी व्यक्त केली चिंता, व्हिडिओ शेअर करत मांडले विचार ( Sharad Ponkshe Share Video On Mumbai Pune Population)

अभिनेते शरद पोंक्षे यांनी नुकतेच मुंबईच्या लोकसंख्या वाढीवर आपले मत व्यक्त केले आहे. सोबतच त्यांनी…

March 10, 2025

कहानी- काश कि तुम लौट जाते (Short Story- Kash Ki Tum Laut Jate)

तुम जब मेरे क़रीब आए, तुमने जब मेरे हाथों को छुआ तो मुझे भी एक…

March 10, 2025
© Merisaheli