Entertainment

वायरल हो रहा है करीना कपूर खान का यह वीडियो (Kareena Kapoor New Video Is Getting Viral)

हाल ही में बॉलीवुड की दीवा और स्टाइल क्वीन करीना कपूर खान ने अपने अबतक के करियर में बहुत सी सुपरहिट फिल्में दी हैं. उनमें से एक है फिल्म कभी खुशी कभी कम में उनका पू का किरदार, जो  आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है. अब करीना कपूर खान ने अपने इस आइकॉनिक कैरेक्टर के एक फेमस डायलॉग को रीक्रिएट किया है.

सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में करीना कपूर कह रही हैं- ‘कौन है ये जिसने दोबारा मुझे पलटकर नहीं देखा. Who is he?’ उनके इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इसे शेयर कर रहे हैं. बता दें कि करीना कपूर खान इन दिनों रिएलिटी टीवी शो डांस इंडिया डांस में बतौर जज नजर आ रही हैं. शो पर वह अब तक काफी डिफरेंट-डिफरेंट लुक्स में नजर आती रही हैं. उनके लुक्स को काफी पसंद किया जाता है.

 

फिल्मों की बात करें तो करीना जल्द ही फिल्म गुड न्यूज में अक्षय कुमार के साथ काम करती नजर आएंगी. कुछ वक्त पहले शूटिंग के दौरान ली गई करीना कपूर की बेबी बंप वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. इसके अलावा वो आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में भी नजर आएंगी. इसके अलावा वे करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म तख्त में भी नजर आएंगी.

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में करीना कपूर ने ये भी बताया था कि वो फिल्मों में डबल रोल करने के लिए बेताब हैं. करीना ने कहा था,” मुझे अभी तक कोई डबल रोल ऑफर नहीं हुआ है. मैं हमेशा से ऐसी फिल्म करना चाहती थी जिसमें मुझे सीता और गीता या चालबाज जैसी ट्विन्स किरदार निभाने को मिले.”

ये भी पढ़ेंः उर्वशी ढोलकिया से लेकर कपिल शर्मा तक, टीवी स्टार्स जिन्होंने खरीदी महंगी कार व बाइक (TV Celebs Who Own Expensive Cars And Bikes)

 

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

७ अजब-गज़ब बातें (7 Unusual Facts That Surprise You)

हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…

April 10, 2025

गौहर खान दुसऱ्यांदा आई होणार : पती जैदसोबत नाचताना बेबी बंपचे केले प्रदर्शन (Gauahar Khan And Zaid Darbar Announce Second Pregnancy)

अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…

April 10, 2025
© Merisaheli