Entertainment

इस कारण से ‘शक्ति-अस्तित्व एक एहसास की’ छोड़ रहे हैं विवियन (Shakti- Astitva Ke Ehsaas Ki: Vivian D’sena’s Character Of Harman To Be Shown Dead, As The Actor Marks An Exit)

सूत्रों के अनुसार, अगले हफ्ते विवियन इस शो में अपना अंतिम शूट करेंगे और टाइम लीप के बाद उनके किरदार हरमन को मरा हुआ दिखाया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ सौम्या उर्फ रुबीना दिलैक शो में बनी रहेंगी. वे मां का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं. यह तो तय है कि विवियन का शो छोड़ना उनके फैंस के लिए शॉक की तरह होगा. आपको बता दें कि विवियन 2016 से इस शो का हिस्सा हैं और उनका किरदार हरमन को दर्शक बहुत पसंद करते हैं. सूत्रों के अनुसार, विवियन और शो के मेकर्स ने आपसी सहमति के बाद यह फैसला लिया है. विवियन करियर के इस स्टेज पर पिता का रोल नहीं करना चाहते इसलिए उनके किरदार के रिप्लेस करने की बजाय मारने का निर्णय लिया गया.
वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि विवियन ने इस तरह टाइम लीप के कारण शो छोड़ने का फैसला लिया है. इसके पहले मधुबाला-एक एहसास एक जुनून ने जब टाइम लीप के बाद उन्हें 25 साल की लड़की के पिता का रोल निभाने के लिए कहा गया तो उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि मेरे फैंस मुझ पिता के रोल में नहीं स्वीकारेंगे.
I
Shilpi Sharma

Recent Posts

मॉनसून फैशन- भीगे मौसम में ऐसे लगें हॉट (Monsoon Fashion- How to look hot in Monsoon)

बूंदों से लिपटी हो या सितारों में सिमटी हो... भीगी-भीगी-सी तुम क्या खूब लगती हो...…

July 8, 2025

कहानी- चक्रव्यूह (Short Story- Chakravyuha)

उसकी पीठ पर अपनी गुदगुदी हथेली से थपकी देते तो नीति एकदम सिहरकर संभल जाती.…

July 8, 2025

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025
© Merisaheli