हाल ही में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan)ने सोशल मीडिया पर अपने मुंबई स्थित लैविश अपार्टमेंट (Mumbai located Apartment) से अपनी ग्रेसफुल, एलिगेंट, और रॉयल लुक वाली लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. ये वो लैविश अपार्टमेंट है जहां पर करीना कपूर खान अपने शौहर सैफ अली खान (Saif Ali Khan), दो बेटों तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जहांगीर अली खान (Jahangir Ali Khan) के साथ रहती हैं.
यूरोप में लॉन्ग समर वैकेशन बिताने के बाद सैफ अली खान और करीना कपूर अपने दोनों बच्चों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान उर्फ जेह (Jeh)के साथ वापस मुंबई लौट आए हैं. वापस आने के बाद कपल अपने काम में फिर से व्यस्त हो गए हैं.
बीते कल करीना कपूर को एक इवेंट में स्पॉट किया गया. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में ऑल वाइट एथेनिक इंडियन लुक वाली स्टनिंग फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
कुर्ता स्टाइल आउटफिट में करीना कपूर बेहद खूबसूरत लग रही हैं. ये तस्वीरें एक्ट्रेस के मुंबई स्थित घर के लाइब्रेरी कम स्टडी रूम की हैं जहां पर बेगम करीना कपूर खान अपने नवाबी अंदाज़ में पोज देते हुए नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस सोफे पर बैठी हुई पोज दे रही हैं. बैक राउंड में बुक सेल्फ हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में कुछ नहीं लिखा है, बस एक वाइट हार्ट वाला इमोजी बनाया है.
करीना कपूर की इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद एक्ट्रेस के फैंस उन पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. अनेक फैंस रेड आई और फायर वाले इमोजी सेंड किए हैं.
किसी ने बेगम करीना लिखा है तो कोई उन्हें गॉर्जियस बेबो कह रहा है. किसी ने उन्हें क्वीन लिखा है तो कोई करीना की खूबसूरती पर फिदा होते लिखा रहा है – omg बेबो लव यू माय गॉर्जियस.
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…