Categories: FILMEntertainment

बेटे तैमूर के बर्थडे पर करीना कपूर ने लुटाया खूब सारा प्यार, स्पेशल पोस्ट शेयर कर लिखा- मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूँ (Kareena Kapoor showers love on son Taimur on his birthday, shares adorable post- I love you so much)

बॉलीवुड के सबसे चहेते स्टार किड तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) आज अपना बर्थडे (Taimur Ali Khan’s birthday) सेलिब्रेट कर रहे हैं. करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बड़े बेटे तैमूर अली खान आज 6 साल के हो गए हैं और सुबह से ही कपूर और पटौदी फैमिली के अलावा फैंस व सेलिब्स उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं. इस मौके पर अब मां करीना कपूर ने भी खास अंदाज़ में बेटे को बर्थडे विश (Kareena kapoor wishes Taimur birthday) किया है और उन पर खूब सारा प्यार लुटाया है.

करीना ने तैमूर को विश करने के लिए इंस्टाग्राम पर स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. साथ ही एक प्यार भरा नोट भी शेयर किया है.

करीना ने तैमूर की तीन बेहद क्यूट तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में तैमूर समंदर किनारे बैठकर सनसेट देख रहे हैं, जबकि बाकी दोनों तस्वीरों में वो बेड पर मस्ती करते नज़र आ रहे हैं.

इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में करीना ने बेटे के लिए एक लव नोट भी लिखा है और टिम को बर्थडे विश करते हुए लिखा है- टिम क्या तुम्हें इस पृथ्वी का अंतिम छोर नज़र आ रहा है? क्योंकि मैं तुमसे इतना प्यार करती हूँ. ख्वाब देखते रहो मेरा बच्चा… सूरज का पीछा करो, और ढूंढो…. अपने बेड पर जम्प करते हुए अपनी म्यूजिक बनाओ, गिटार बजाओ. और जब तुम अपना बैंड बना लोगे तो तुम जानते हो कि तुम्हें सबसे ज़्यादा चियर कौन करेगा. हैप्पी बर्थडे बेटा, मेरा टिम टिम.” इसके साथ ही करीना ने बेटे पर खूब सारा प्यार बरसाया है. करीना का बेटे को बर्थडे विश करने का ये अंदाज़ फैंस को बेहद पसंद आ रहा है और फैंस व सेलिब्स भी उनकी इस पोस्ट पर कमेंट करके तैमूर को बर्थडे कि शुभकामनाएं दे रहे हैं.

बता दें कि करीना और सैफ बेटे का जन्मदिन मनाने के लिए इस समय स्विट्जरलैंड में हैं, जहाँ से वेकेशन की तस्वीरें करीना लगातार फैंस के साथ शेयर कर रही हैं.

Pratibha Tiwari

Share
Published by
Pratibha Tiwari

Recent Posts

बधाई हो: राजकुमार राव-पत्रलेखा ने दी पैरेंट्स बनने की ख़ुशख़बरी (Congratulations: Rajkumar Rao-Patralekha gave the good news of becoming parents)

राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…

July 9, 2025

पर्सनल और टॉप-अप लोन में क्या है अंतर? (What is the difference between personal and top-up loans?)

ज़िंदगी को आसान और आरामदायक बनाने के लिए लोग अब बैंक लोन पर तमाम सुविधाएं…

July 9, 2025

कहानी- एक जन्मदिन ऐसा भी (Short Story- Ek Janamdin Aisa Bhi)

भावनाओं के कशमकश में तनी दूर्वा सोच रही थी कि काल्पनिक पात्रों के कारण सजीव…

July 9, 2025

#happybirthday नीतू कपूर को कपिल शर्मा ने प्यारे अंदाज़ में कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी… (Kapil Sharma wished Neetu Kapoor a happy birthday in this cute way…)

अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…

July 8, 2025
© Merisaheli