छोटे पर्दे के मोस्ट पॉपुलर सीरियल करिश्मा का करिश्मा (Karishma Ka Karishma) में अहम किरदार निभाने वाली झनक शुक्ला (Jhanak shukla) ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड स्वप्निल सूर्यवंशी संग शादी रचा ली है. कपल 12 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधा था. न्यूली वेड्स कपल के शादी की तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
अपनी शादी के दिन ट्रेडिशनल ब्राइडल लुक को कंप्लीट करने के लिए झनक ने गोल्डन बॉर्डर वाली रेड साड़ी पहनी. इस साड़ी लुक में झनक बेहद प्यारी लग रही थी.
जबकि दूल्हा बने स्वनिल ने व्हाइट शेरवानी से अपने लुक के कंप्लीट किया.
शादी की इन प्यारी तस्वीरों में दूल्हा-दुल्हन अपने फैमिली मेंबर्स और दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
अपनी शादी के दिन ट्रेडिशनल ब्राइडल लुक को कंप्लीट करने के लिए झनक ने गोल्डन बॉर्डर वाली रेड साड़ी पहनी.
इस साड़ी लुक में झनक बेहद प्यारी लग रही थी. जबकि दूल्हा बने स्वनिल ने व्हाइट शेरवानी से अपने लुक के कंप्लीट किया.
आइए देखते है झनक शुक्ला की शादी की खूबसूरत तस्वीरें-
बता दें कि झनक शुक्ला ने शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान की फिल्म कल हो न हो में चाइल्ड आर्टिस्ट का किरदार निभाया था.
झनक ने चाइल्ड एक्टर के तौर पर हॉलीवुड की फिल्म वन नाइट विद द किंग में भी काम किया था. हालांकि झनक ने 15 साल की उम्र में पढ़ाई पर फोकस करने के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था.
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…