Entertainment

करिश्मा कपूर पहुंची हार्वर्ड बिजनेस स्कूल, स्पीकर बन कॉन्फ्रेंस में हुई शामिल, किया बहन करीना कपूर को थैंक्स (Karisma Kapoor visits Harvard Business School As Speaker For A Conference, Thanks Sister Kareena Kapoor Khan For THIS)

करिश्मा कपूर ने हाल ही में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से अपनी फोटोज की सीरीज शेयर की हैं. फोटोज की इस सीरीज में से एक फोटो में उनके साथ करीना कपूर भी नजर आ रही हैं.

कपूर सिस्टर्स यानी करिश्मा कपूर और करीना कपूर के बीच बहुत गहरी बाउंडिग है. अक्सर सोशल मीडिया पर दोनों एक साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

हाल ही में करिश्मा कपूर ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं, एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गईं ये फोटोज फैंस को बहुत पसंद आ रही हैं.

करिश्मा कपूर हार्वर्ड में इंडिया कॉन्फ्रेंस के स्पीकर्स में से एक थीं. करिश्मा कपूर ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के बोर्ड के सामने पोज़ देते हुए अपनी कुछ फोटोज क्लिक की हैं.

इसके अलावा करिश्मा कपूर स्टेज पर बात करते हुए भी दिखाई दे रही हैं.

फोटोज की इन्हीं सीरीज में से एक फोटो ने सबका ध्यान खींचा, वो फोटो है करीना कपूर खान की एक तस्वीर ने.

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करिश्मा अपनी बहन करीना कपूर का धन्यवाद करते हुए नज़र आ रही जो इस कॉन्फ्रेंस का चैट का हिस्सा बनी.

करिश्मा ने कैप्शन में लिखा- हार्वर्ड में इंडिया कॉन्फ्रेंस में स्पीकर बनना बहुत खुशी और सम्मान की बात थी.

लेकिन इस ज्ञानवर्धक बातचीत में हमारे साथ शामिल होने के लिए @KareenaKapoorKhan को धन्यवाद. करिश्मा कपूर की ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कामाच्या ठिकाणी फिटनेसचे तंत्र (Fitness Techniques In The Workplace)

अनियमित जीवनशैलीने सर्व माणसांचं आरोग्य बिघडवलं आहे. ऑफिसात 8 ते 10 तास एका जागी बसल्याने…

April 12, 2024

स्वामी पाठीशी आहेत ना मग बस…. स्वप्निल जोशीने व्यक्त केली स्वामीभक्ती ( Swapnil Joshi Share About His Swami Bhakti)

नुकताच स्वामी समर्थ यांचा प्रकट दिन पार पडला अभिनेता - निर्माता स्वप्नील जोशी हा स्वामी…

April 12, 2024

कहानी- जादूगरनी (Short Story- Jadugarni)

"ऐसे नहीं पापा, " उसने आकर मेरी पीठ पर हाथ लगाकर मुझे उठाया, "बैठकर खांसो……

April 12, 2024

एकच प्रश्‍न (Short Story: Ekach Prashna)

प्रियंवदा करंडे आजींच्या मनात नुसतं काहूर उठलं होतं. नुसता अंगार पेटला होता. हे असं होणं…

April 12, 2024
© Merisaheli