Entertainment

कार्तिक आर्यन- फ़िलहाल प्यार के लिए मेरे पास समय नहीं है… (Kartik Aaryan- Filhaal Pyar Ke Liye Mere Paas Samay Nahi Hai…)

कार्तिक आर्यन इन दिनों ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर चर्चा में हैं. इस हॉरर कॉमेडी मूवी में उनके साथ विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित, राजपाल यादव, विजय राज, संजय मिश्रा जैसे उम्दा कलाकारों ने मनोरंजन का ज़बर्दस्त तड़का लगाया‌ है.

  • ‘भूल भुलैया 3’ के टीजर, ट्रेलर से लेकर फिल्म तक के लिए लोगों की प्रतिक्रिया और प्यार देखकर मैं बेहद ख़ुश और उत्साहित हूं.
  • जिस गाने और स्लाइड वाले डांस को देखकर लोग काफ़ी बातें कर रहे हैं, दरअसल, उसकी प्रैक्टिस भी नहीं हुई थी. उसे हमने सेट पर ही शूट किया था.
  • अपनी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के लिए मैंने काफ़ी मेहनत की थी और लंबे समय तक वो क़िरदार मुझ पर हावी रहा. जब मैंने ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग कर रहा था, तब मेरा स्टाइल चंदू चैंपियन की तरह थोड़ा सटल, धीमा और शांत सा हो रहा था. ऐसे में निर्देशक अनीस बज़्मी मेरे पहले शॉट को देखकर ही शॉक्ड हो गए, तब उन्हें कहना पड़ा, “जाग जाओ कार्तिक… यह अलग दुनिया है.” तब मुझे चंदू के क़िरदार से भूल भूलैया के रूह बाबा के कैरेक्टर में आने में मुझे थोड़ा समय लगा.


यह भी ‌पढ़ें: ‘किसी ने पीछे से खरोंचा, पलटकर देखा तो कोई नहीं था…’ जब कार्तिक आर्यन को ‘भूल भुलैया 3’ के सेट पर हुआ डरावना एहसास (‘Someone Scratched From Behind, When I Looked Back There Was No One…’ When Kartik Aaryan Got a Scary Feeling on Set of ‘Bhool Bhulaiyaa 3’)

  • आपको बता दूं कि ‘भूल भुलैया 3’ दूसरे से भी अधिक डरावना है, जो हमने टीजर व ट्रेलर में नहीं दिखाया. इसमें बहुत कुछ ऐसा है, जो आपको चौंका देगा.
  • फ़िलहाल प्यार के लिए मेरे पास समय नहीं है. मेरा पूरा फोकस मेरे काम पर है.
  • मेरी यही दिली ख़्वाहिश है कि लोग जिस तरह अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना को याद करते हैं, उस तरह मुझे भी याद करें.
  • मैंने कभी कोई थेरेपी नहीं ली, इसके लिए मैं अपने परिवार व दोस्तों का शुक्रगुज़ार हूं. उनका इतना प्यार और साथ मिला कि कभी इस तरह के ट्रीटमेंट की ज़रूरत ही नहीं पड़ी.
  • सोशल मीडिया को मैं अपने काम के हिस्से की तरह देखता हूं. वैसे यह मेरे ज़िंदगी को उतना प्रभावित नहीं करता. लेकिन फिर भी इतना तो है कि एक आम इंसान की तरह मैं भी अपनी तारीफ़ हो या आलोचना दोनों से प्रभावित तो होता हूं.
  • मुझे तब बहुत बुरा लगा था, जब यह कहा गया कि लिख के ले लो यह हिंदी फिल्म का हीरो नहीं बन सकता.


यह भी ‌पढ़ें: जब सौतेली बेटी ने टीवी की अनुपमा पर लगाया परिवार को बर्बाद करने का आरोप, बोलीं- मेरे पिता के साथ था रुपाली गांगुली का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर (When Step Daughter Accused Anupamaa of Ruining The Family, She Said – Rupali Ganguly Had an Extra Marital Affair With My Father)

  • विद्या बालनजी की मौजूदगी में सेट पर पूरा माहौल ख़ुशनुमा बना रहता है. क़िरदार में सहजता से ढलने व उससे बाहर निकलने की उनकी क्षमता बेमिसाल है. मैं उनके टैलेंट से बेहद प्रभावित हूं.
  • मुझे कार का बेहद शौक है. अपने शौक को पूरा करने के लिए जब उन दिनों मेरे पास गाड़ी नहीं थी, तब मैंने पैंतीस हज़ार में एक थर्ड हैंड कार ख़रीदी थी. पहले मैं सेकंड हैंड या थर्ड हैंड कार ही ले पाता था. अब मैं अपने शौक़ को पूरा करने और उस दौर के फ्रस्ट्रेशन को भूलाने के लिए नई-नई महंगी कारें ख़रीदता रहता हूं.
  • – ऊषा गुप्ता

Photo Courtesy: Social Media

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Recent Posts

डेंगू से बचाव के लिए चमत्कारी १७ घरेलू उपाय (17 Effective Home Remedies for Dengue)

* डेंगू में खून में प्लेटलेट्स बहुत कम हो जाता है, बॉडी में प्लेटलेट्स को…

November 20, 2024

कहानी- गृहिणी (Short Story- Grihinee)

"… मैं नहीं कहती कि शोभा या रंजिता भाभी घर से बाहर मौज-मस्ती करने जाती…

November 20, 2024

दीपिका पादुकोण आणि रणवीर सिंहने भाड्याने दिलं आपलं आलिशान घर, एका महिन्याचं भाडं ऐकून व्हाल थक्क (Ranveer Singh And Deepika Padukone Rental Apartment In Prabhadevi 3 Years For 7 Lakh Rupees Per Month)

बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…

November 20, 2024

सिनेमे चालले नाहीतर बाथरूममध्ये जाऊन रडतो शाहरुख खान, स्वत:च दिली कबुली (‘I cry a lot in my bathroom’: Shah Rukh Khan’s heartbreaking confession about failure)

बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…

November 20, 2024

प्रेमासाठी कायम तरसत राहिल्या झीनत अमान, ३ लग्न करुनही वैवाहिक आयुष्याचं सुख नाहीच ( Zeenat Aman Struggle Story For True Love)

एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…

November 20, 2024
© Merisaheli