कार्तिक आर्यन उन चॉकलेटी हीरो में से हैं, जिन पर लड़कियां और टीनएज बेहद फ़िदा रहती हैं. लेकिन कार्तिक ख़ुद अपनी कटोरी में उलझे हुए हैं. जी हां, इन दिनों वे अपनी प्यारी-सी पेट के साथ ख़ूब क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. उन्होंने उसका नाम कटोरी आर्यन रखा है. उसके साथ तरह-तरह के तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं.
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कटोरी आर्यन की कई ख़ूबसूरत इनोसेंट फोटोज़ शेयर करके बड़ी उम्दा बाद उन्होंने कह दी- अगर इस तरह प्यारी क्यूट पेट हो, तो रोज़ ही वैलेंटाइन डे है… है ना उनका अपनी कटोरी से इस कदर प्यार… वह उनकी वैलेंटाइन है, उन्हें किसी और को ढूंढ़ने या देखने की अब ज़रूरत नहीं रही… ऐसा प्यार कहां… कटोरी और कार्तिक की जोड़ी उनके फैंस को काफ़ी पसंद आ रही है और उस पर जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं.
कल वैलेंटाइन डे पर कार्तिक ने अपनी शर्टलेस तस्वीर शेयर करके कहा कि ख़ुद से प्यार करना बहुत ज़रूरी है…
पहले आप खुद के वैलेंटाइन बने.. प्यार व्यार तो होता रहेगा…
उन्होंने self-love पर ज़ोर दिया. इस स्टेटमेंट पर कोरियोग्राफर फराह खान भी चुटकी लेने से बाज नहीं आई और कहा- वाह कार्तिक बाबा का ज्ञान…
कार्तिक के अपने कटोरी के साथ की तस्वीरों पर भी फरहा ने मज़ेदार कमेंट्स करते हुए कहा कि दोनों काफ़ी अच्छे लग रहे हैं. इस पर कार्तिक ने भी जवाब दिया कि फिर आकर मिल लो आप भी सुंदर लगेंगी… वैसे भी फरहा कार्तिक के पोस्ट पर अक्सर मज़ेदार कमेंट्स करती रहती हैं. उस पर कार्तिक भी उनको दिलचस्प जवाब देते रहते हैं.
जब से कार्तिक के जीवन में कटोरी आई है, तब से जीवन के प्रति उनका नज़रिया भी बदल गया है. वे अधिक पॉजिटिव हो गए हैं. वे कटोरी में रमे रहते हैं. कटोरी भी इतनी शरारती है कि वह हर पल के कार्तिक के इर्दगिर्द घूमती रहती है.
कभी उनकी सिर पर चढ़ जाती है और उन्हें काम करने नहीं देती. तो कभी कार्तिक कटोरी के साथ मज़ेदार वीडियो बनाते, जहां कटोरी उनको किस कर रही है, तो कार्तिक भी उसको ख़ूब प्यार कर रहे हैं. दोनों की यह लव केमिस्ट्री लोगों को दीवाना कर रही है.
आइए देखते हैं कार्तिक आर्यन का कटोरी आर्यन के साथ बेशुमार प्यार की तस्वीरें और वीडियो.
Photo Courtesy: Instagram
गौहर खान (Gauhar Khan) दूसरी बार मां (Gauhar Khan announces second pregnancy) बननेवाली हैं. वो…
हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…
अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…
- यूं तो मेरा स्वभाव है कि मैं किसी से बेवजह उलझती नहीं, लेकिन कोई…
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन (Kapil Sharma's Body Transformation) को…