बी-टाउन के हॉट और रोमांटिक कपल्स में शुमार कैटरीना कैफ व विक्की कौशल को फैन्स खूब पसंद करते हैं. दोनों ने अपने-अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी हैं और लगातार काम भी कर रहे हैं. भले ही कैटरीना कैफ शादी के बाद विक्की कौशल के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं, लेकिन जब भी एक्सपीरियंस की बात आती है तो एक्ट्रेस इस मामले में अपने पति विक्की से काफी आगे हैं. जी हां, कैटरीना कैफ को इंडस्ट्री में विक्की कौशल की तुलना में ज्यादा एक्सपीरियंस है. ऐसे में एक्टर की मानें तो उनकी पत्नी का एक्सपीरियंस उनके बेहद काम आता है और दोनों एक-दूसरे के काम में मदद भी करते हैं.
विक्की कौशल एक ऐसे सेलेब हसबैंड हैं जो अपनी पत्नी की खुलकर तारीफ करने से कभी नहीं कतराते हैं. अक्सर किसी खास मौके या इवेंट पर विक्की दिल खोलकर अपनी पत्नी कैटरीना की तारीफों के पुल बांधते हैं. विक्की की मानें तो कैटरीना कैफ की समझदारी और एक्सपीरियंस व्यावहारिक तौर पर इंडस्ट्री में उनकी काफी मदद करता है. यह भी पढ़ें: जब महेश भट्ट ने रातों-रात किया कैटरीना कैफ को फिल्म से बाहर, उन्हें सता रहा था इस बात का डर (When Mahesh Bhatt dropped Katrina Kaif out from the film overnight, He was afraid of This)
अपने एक फिल्म कैंपेन में बात करते हुए विक्की ने पत्नी कैटरीना को लेकर कहा कि जब काम की बात आती है तो कैटरीना काफी प्रैक्टिकल हो जाती हैं. उनकी राशि कर्क है, इसलिए वो काफी अट्रैक्टिव और इमोशनल इंसान हैं, लेकिन काम के मामले में वो मुझसे कही ज्यादा अनुभवी हैं.
एक्टर ने कहा कि उनकी पत्नी कैटरीना कैफ के इंडस्ट्री के एक्सपीरियंस से उन्हें काफी मदद मिलती है. वो कहते हैं कि सबसे बड़ा सपोर्ट जो मुझे मिला है वो ये है कि कैटरीना किसी भी फैक्ट को फैक्ट के रूप में ही सामने लाती हैं, जिससे प्रोफेशनल फ्रंट पर मुझे काफी मदद मिलती है.
विक्की ने आगे बताया कि जब बात उनके परफॉर्मेंस, ट्रेलर या उनके काम से जुड़ी होती है तो कैटरीना इसमें उनकी मदद करती हैं. कभी-कभी जब वो काफी थके हुए होते हैं, तब भी पत्नी को अपना डांस दिखाते हैं. उन्होंने कहा कि कभी-कभी जब काम और फैसले लेने की बात आती है तो वो ऐसी बातें बताती हैं जो सिर्फ गलतियों और अनुभवों से ही सीखी जा सकती हैं. यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा से लेकर कैटरीना कैफ तक, अपने को-स्टार्स को सच में थप्पड़ जड़ चुकी हैं बॉलीवुड की ये हसीनाएं (From Anushka Sharma to Katrina Kaif, These Bollywood Beauties have Really Slapped Their Co-Stars)
एक्टर ने कहा कि जब भी वो किसी चीज़ को लेकर अपनी सलाह देती हैं तो मैं उसे सीरियसली लेता हूं, क्योंकि वो बहुत सोच-समझकर ही कुछ बोलती हैं. आगे उन्होंने अपनी पत्नी की तारीफ करते हुए कहा कि कैटरीना ने इंडस्ट्री में काफी मेहनत की है, तभी आज उनके पास इतना एक्सपीरियंस और नॉलेज है.
(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)
“एक उम्र के रूमानी आकर्षण और सच्चे प्यार में फ़र्क़ समझना बहुत ज़रूरी है. रूमानी…
Spring spells fun and freshness. Step out in the finest looks of the season! Sexy…
गौहर खान (Gauhar Khan) दूसरी बार मां (Gauhar Khan announces second pregnancy) बननेवाली हैं. वो…
हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…
अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…