Entertainment

इस एक्टर की वजह से कैटरीना कैफ की आंखों से छलक पड़े थे आंसू, जानें क्यों सलमान खान के सामने फूट-फूटकर रोई थीं एक्ट्रेस (Katrina Kaif Had Tears in Her Eyes Because of This Actor, Know Why Actress Cried Bitterly In Front of Salman Khan)

इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि एक जमाने में कथित तौर पर सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) एक-दूसरे को डेट करते थे. उस दौरान वो सलमान खान के बेहद करीब थीं और उनके शुरुआती दौर में एक्टर ने इंडस्ट्री में पैर जमाने में उनकी काफी मदद भी की थी. ऐसे में कैटरीना कैफ अक्सर अपनी परेशानी और अपना दुख-दर्द सल्लू मियां के साथ शेयर किया करती थीं. एक समय ऐसा भी आया था, जब बॉलीवुड के एक जाने माने एक्टर की वजह से कैटरीना की आंखों से आंसू छलक पड़े थे और वो सलमान खान के सामने फूट-फूटकर रोने लगी थीं. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा किस्सा और वो एक्टर कौन हैं, जिनकी वजह से एक्ट्रेस बिलख-बिलख कर रोने लगी थीं.

अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर वो एक्टर कौन हैं, जिनकी वजह से कैटरीना कैफ सलमान के सामने रोने लगी थीं, तो हम आपको बता दें कि वो कोई और नहीं बल्कि जॉन अब्राहम हैं. इस दिलचस्प किस्से का खुलासा खुद सलमान खान ने किया था. कुछ साल पहले सल्लू मियां ने खुलासा किया था कि कैसे जॉन अब्राहम एक बार तारा शर्मा के साथ एक फिल्म में कैटरीना कैफ को रिप्लेस करवाया था. यह भी पढ़ें: ‘वो ब्रेकअप एक आशीर्वाद जैसा था…’ आखिर रणबीर कपूर से अलग होने के बाद कैटरीना कैफ ने क्यों कही थी यह बात (‘That Breakup Was Like a Blessing…’ Why Did Katrina Kaif Said This After Separation From Ranbir Kapoor?)

इंडिया टीवी के साथ एक पुराने इंटरव्यू में सलमान खान ने खुलासा किया कि उन्हें जॉन अब्राहम से समस्या थी, क्योंकि एक्टर ने कैटरीना कैफ को उनकी एक फिल्म से हटा दिया था. खबरों की मानें तो कैटरीना कैफ को अनुराग बसु की साल 2003 में आई फिल्म ‘साया’ में काम करने का ऑफर मिला था, जिसमें जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका निभा रहे थे.

इस फिल्म में जॉन लीड रोल प्ले कर रहे थे और उनके कहने पर कैटरीना को फिल्म से निकालकर उनकी जगह तारा शर्मा को ले लिया गया. इससे दुखी होकर कैटरीना सलमान खान के पास पहुंची और वो फूट-फूटकर रोने लगीं. सलमान ने खुलासा किया था कि कैसे कैटरीना लगातार तीन दिनों तक रोती रहीं. एक्टर ने कहा- ‘मुझे याद है कि कैटरीना वह फिल्म कर रही थी, जिसके लिए बाद में उनकी जगह तारा शर्मा ने ले ली थी और कैटरीना रो रही थी कि मेरा पूरा करियर खत्म हो गया.’

एक्टर ने आगे कहा कि वो तीन दिनों तक रोती रहीं और तीन दिन तक मुझे उनका रोना झेलना पड़ा, लेकिन बाद में मैंने उनसे कहा कि वह आने वाले समय में भारत की सबसे बड़ी स्टार्स में से एक होंगी. एक्टर ने बताया कि उन्होंने कैटरीना से कहा कि कुछ साल बाद आप इस पर हंसेंगी. बता दें कि सलमान ने कैटरीना से जो कहा था वो सच भी साबित हो गया, क्योंकि उसके बाद कैटरीना ने एक से बढ़कर एक फिल्में कीं और इंडस्ट्री की एक कामयाब एक्ट्रेस बन गईं. यह भी पढ़ें: ‘मैं उन्हें वैसी जिंदगी और खुशियां नहीं दे सकता…’ टूटे रिश्ते को लेकर जब छलका सलमान खान का दर्द, बोले- इस वजह से नहीं की आज तक शादी (‘I Can’t Give Them That Kind of Life and Happiness…’ When Salman Khan’s Pain Spilled Over Broken Relationship, He Said – Because of This, I Have Not Married Till Date)

बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ ने सलमान खान के साथ कई फिल्मों में काम किया है. आखिरी बार उन्हें सलमान खान के साथ ‘टाइगर 3’ में देखा गया था. इसके अलावा उन्हें विजय सेतुपति के साथ ‘मेरी क्रिसमस’ में भी देखा जा चुका है और वो जल्द ही आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा के साथ ‘जी ले जरा’ की शूटिंग शुरु करेंगी. वहीं सलमान खान जल्द ही फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आएंगे.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- और भी हैं राहें… (Short Story- Aur Bhi Hain Rahen…)

“एक उम्र के रूमानी आकर्षण और सच्चे प्यार में फ़र्क़ समझना बहुत ज़रूरी है. रूमानी…

April 11, 2025

Spring Fever

Spring spells fun and freshness. Step out in the finest looks of the season! Sexy…

April 11, 2025

७ अजब-गज़ब बातें (7 Unusual Facts That Surprise You)

हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…

April 10, 2025

गौहर खान दुसऱ्यांदा आई होणार : पती जैदसोबत नाचताना बेबी बंपचे केले प्रदर्शन (Gauahar Khan And Zaid Darbar Announce Second Pregnancy)

अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…

April 10, 2025
© Merisaheli