Categories: TVEntertainment

#KBC-14: घुटनों के बल बैठकर अमिताभ बच्चन ने पहनाए 9 वर्षीय अंशुमन पाठक को जूते, शहंशाह की इस दरियादिली ने जीता लोगों का दिल (Kaun Banega Crorepati-14: Amitabh Bachchan Helps 9 Year Old Anshuman Pathak To Wear His Shoes In KBC)

इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति-14’ में किड्स स्पेशल वीक चल रहा है. शो में पार्टिसिपेट करने आए बच्चे अपनी प्रतिभा से शो के होस्ट अमिताभ बच्चन को इम्प्रेस कर रहे हैं.सुपर स्टार अमिताभ भी शो में बच्चों के साथ मस्ती करते हुए दिखाई देते हैं. हाल ही के एक एपिसोड में बॉलीवुड के शहंशाह ने शो में एक बच्चे को जूते पहनने में मदद की.  शहंशाह की इस अदा ने वहां पर मौजूद ऑडियंस का दिल जीत लिया.

कौन बनेगा करोड़पति 14 में आजकल ‘केबीसी जूनियर स्पेशल’ एपिसोड चल रहा है.  शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने शो में हिस्सा लेने आए नए कंटेस्टेंट्स का इंट्रोडक्शन दिया और फिर फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड स्टार्ट हुआ. इस राउंड को जीता बेंगलुरु के 9 साल के अंशुमन पाठक ने.

बिग बी ने 9 वर्षीय अंशुमन पाठक को हॉट सीट पर बिठाया और फिर शुरू हुआ प्रश्नों का सिलसिला. बातों ही बातों में अंशुमन पाठक ने बिग बी को बताया की वे बड़े होकर एक वीडियो गेम डेवलपर बनना चाहते हैं. शो के बीच में अंशुमन ने अमिताभ को एक कार्ड भी तोहफे में दिया. इस कार्ड में अंशुमन ने अमिताभ बच्चन के लिए बहुत ही प्यारा सा सन्देश लिखा हुआ था.

खेल में पूछे गए प्रश्नों के जवाब देते हुए जब अंशुमन 3,20,000 रूपये जीत गए तो अंशुमन ने अमिताभ से कहा कि श्लोक पढ़ना चाहते हैं वो भी जूते उतारकर. अंशुमन की बात सुनकर अमिताभ बहुत प्रभावित हुए.

श्लोक पढ़ने के बाद अमिताभ बच्चन जब अंशुमन जूते पहने लगते हैं, तो अमिताभ अपनी सीट से नीचे उतरकर अंशुमन के पास जाते हैं और जमीन पर घुटनों के बल बैठकर अंशुमन को जूते पहनने में मदद करते हैं. अंशुमन अमिताभ से कहते हैं कि वे अपने आप अपने जूते पहन लेंगे. लेकिन अमिताभ अंशुमन की तारीफ करते हुए कहते हैं कि वे बहुत  बुद्धिमान हैं, इसलिए वे जूते पहनने में उनकी मदद कर रहे हैं. 

सुपर स्टार अमिताभ के इस जवाब और उनकी अदा ने वहां पर बैठे हुए ऑडियंस का दिल जीत लिया। सभी लोग बिग बी की सादगी के फैन हो गए 

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

शॉर्ट हाइट वाले ना करें ये  फैशन मिस्टेक्स (Short Height People Should Not Make These Fashion Mistakes)

अगर आपकी हाइट कम है और आप शॉपिंग करते समय अक्सर कंफ्यूज़ हो जाती हैं…

September 10, 2024

लालबागच्या राजाच्या दर्शनाला पोहचले वरुण धवन आणि एटली (Varun Dhawan, Atlee seek blessings at Lalbaugcha Raja)

अभिनेता वरुण धवन, चित्रपट निर्माता ॲटली आणि दिग्दर्शक मुराद खेतानी त्यांच्या आगामी 'बेबी जॉन' चित्रपटाच्या…

September 10, 2024

प्रत्येक स्त्रीने पाहिले पाहिजेत असे १० स्त्री प्रधान चित्रपट (10 Women Oriented Bollywood Films Every Woman Should Watch)

महिलांच्या समस्यांवर भाष्य करणारे अनेक स्त्री प्रधान चित्रपट, अनेक भाषांतून काढले गेले आहेत. महिलांनी त्यांच्यासाठीच…

September 10, 2024

रेमोला हृदयविकाराचा झटका आला तेव्हा त्याचा विश्वासच बसला नव्हता (Director Remo D’souza Was Laughing When Doctor Told Him About Heart Attack)

दिग्दर्शक-कोरियोग्राफर रेमो डिसूझाला (५०) ४ वर्षांपूर्वी हृदयविकाराचा झटका आला होता. नुकत्याच एका मुलाखतीत दिग्दर्शकाने त्यावेळचा…

September 10, 2024
© Merisaheli