Categories: TVEntertainment

#KBC-14: घुटनों के बल बैठकर अमिताभ बच्चन ने पहनाए 9 वर्षीय अंशुमन पाठक को जूते, शहंशाह की इस दरियादिली ने जीता लोगों का दिल (Kaun Banega Crorepati-14: Amitabh Bachchan Helps 9 Year Old Anshuman Pathak To Wear His Shoes In KBC)

इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति-14’ में किड्स स्पेशल वीक चल रहा है. शो में पार्टिसिपेट करने आए बच्चे अपनी प्रतिभा से शो के होस्ट अमिताभ बच्चन को इम्प्रेस कर रहे हैं.सुपर स्टार अमिताभ भी शो में बच्चों के साथ मस्ती करते हुए दिखाई देते हैं. हाल ही के एक एपिसोड में बॉलीवुड के शहंशाह ने शो में एक बच्चे को जूते पहनने में मदद की.  शहंशाह की इस अदा ने वहां पर मौजूद ऑडियंस का दिल जीत लिया.

कौन बनेगा करोड़पति 14 में आजकल ‘केबीसी जूनियर स्पेशल’ एपिसोड चल रहा है.  शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने शो में हिस्सा लेने आए नए कंटेस्टेंट्स का इंट्रोडक्शन दिया और फिर फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड स्टार्ट हुआ. इस राउंड को जीता बेंगलुरु के 9 साल के अंशुमन पाठक ने.

बिग बी ने 9 वर्षीय अंशुमन पाठक को हॉट सीट पर बिठाया और फिर शुरू हुआ प्रश्नों का सिलसिला. बातों ही बातों में अंशुमन पाठक ने बिग बी को बताया की वे बड़े होकर एक वीडियो गेम डेवलपर बनना चाहते हैं. शो के बीच में अंशुमन ने अमिताभ को एक कार्ड भी तोहफे में दिया. इस कार्ड में अंशुमन ने अमिताभ बच्चन के लिए बहुत ही प्यारा सा सन्देश लिखा हुआ था.

खेल में पूछे गए प्रश्नों के जवाब देते हुए जब अंशुमन 3,20,000 रूपये जीत गए तो अंशुमन ने अमिताभ से कहा कि श्लोक पढ़ना चाहते हैं वो भी जूते उतारकर. अंशुमन की बात सुनकर अमिताभ बहुत प्रभावित हुए.

श्लोक पढ़ने के बाद अमिताभ बच्चन जब अंशुमन जूते पहने लगते हैं, तो अमिताभ अपनी सीट से नीचे उतरकर अंशुमन के पास जाते हैं और जमीन पर घुटनों के बल बैठकर अंशुमन को जूते पहनने में मदद करते हैं. अंशुमन अमिताभ से कहते हैं कि वे अपने आप अपने जूते पहन लेंगे. लेकिन अमिताभ अंशुमन की तारीफ करते हुए कहते हैं कि वे बहुत  बुद्धिमान हैं, इसलिए वे जूते पहनने में उनकी मदद कर रहे हैं. 

सुपर स्टार अमिताभ के इस जवाब और उनकी अदा ने वहां पर बैठे हुए ऑडियंस का दिल जीत लिया। सभी लोग बिग बी की सादगी के फैन हो गए 

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli