इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति-14’ में किड्स स्पेशल वीक चल रहा है. शो में पार्टिसिपेट करने आए बच्चे अपनी प्रतिभा से शो के होस्ट अमिताभ बच्चन को इम्प्रेस कर रहे हैं.सुपर स्टार अमिताभ भी शो में बच्चों के साथ मस्ती करते हुए दिखाई देते हैं. हाल ही के एक एपिसोड में बॉलीवुड के शहंशाह ने शो में एक बच्चे को जूते पहनने में मदद की. शहंशाह की इस अदा ने वहां पर मौजूद ऑडियंस का दिल जीत लिया.
कौन बनेगा करोड़पति 14 में आजकल ‘केबीसी जूनियर स्पेशल’ एपिसोड चल रहा है. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने शो में हिस्सा लेने आए नए कंटेस्टेंट्स का इंट्रोडक्शन दिया और फिर फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड स्टार्ट हुआ. इस राउंड को जीता बेंगलुरु के 9 साल के अंशुमन पाठक ने.
बिग बी ने 9 वर्षीय अंशुमन पाठक को हॉट सीट पर बिठाया और फिर शुरू हुआ प्रश्नों का सिलसिला. बातों ही बातों में अंशुमन पाठक ने बिग बी को बताया की वे बड़े होकर एक वीडियो गेम डेवलपर बनना चाहते हैं. शो के बीच में अंशुमन ने अमिताभ को एक कार्ड भी तोहफे में दिया. इस कार्ड में अंशुमन ने अमिताभ बच्चन के लिए बहुत ही प्यारा सा सन्देश लिखा हुआ था.
खेल में पूछे गए प्रश्नों के जवाब देते हुए जब अंशुमन 3,20,000 रूपये जीत गए तो अंशुमन ने अमिताभ से कहा कि श्लोक पढ़ना चाहते हैं वो भी जूते उतारकर. अंशुमन की बात सुनकर अमिताभ बहुत प्रभावित हुए.
श्लोक पढ़ने के बाद अमिताभ बच्चन जब अंशुमन जूते पहने लगते हैं, तो अमिताभ अपनी सीट से नीचे उतरकर अंशुमन के पास जाते हैं और जमीन पर घुटनों के बल बैठकर अंशुमन को जूते पहनने में मदद करते हैं. अंशुमन अमिताभ से कहते हैं कि वे अपने आप अपने जूते पहन लेंगे. लेकिन अमिताभ अंशुमन की तारीफ करते हुए कहते हैं कि वे बहुत बुद्धिमान हैं, इसलिए वे जूते पहनने में उनकी मदद कर रहे हैं.
सुपर स्टार अमिताभ के इस जवाब और उनकी अदा ने वहां पर बैठे हुए ऑडियंस का दिल जीत लिया। सभी लोग बिग बी की सादगी के फैन हो गए
अगर आपकी हाइट कम है और आप शॉपिंग करते समय अक्सर कंफ्यूज़ हो जाती हैं…
अभिनेता वरुण धवन, चित्रपट निर्माता ॲटली आणि दिग्दर्शक मुराद खेतानी त्यांच्या आगामी 'बेबी जॉन' चित्रपटाच्या…
महिलांच्या समस्यांवर भाष्य करणारे अनेक स्त्री प्रधान चित्रपट, अनेक भाषांतून काढले गेले आहेत. महिलांनी त्यांच्यासाठीच…
बीते 8 सितंबर को बॉलिवुड स्टार्स दीपिका पादुकोण (Dipika Padukon) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh)…
दिग्दर्शक-कोरियोग्राफर रेमो डिसूझाला (५०) ४ वर्षांपूर्वी हृदयविकाराचा झटका आला होता. नुकत्याच एका मुलाखतीत दिग्दर्शकाने त्यावेळचा…
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने लंबे समय तक एक-दूसरे को…