टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक अपने बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली कविता कौशिक हमेशा कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट कर देती हैं जिससे उनके फैंस को हैरानी हो जाती है. कविता को अपने बिंदास अंदाज़ के कारण कई बार ट्रोल भी होना पड़ता है लेकिन शायद ही कविता पर ट्रोलिंग का असर दिखाई देता है तभी तो कविता कौशिक ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दे दिया है. टीवी के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस को कविता कौशिक ने ट्वीट कर ‘फेक रियलिटी शो’ कहा है.
दरअसल कविता कौशिक ने अपने योगासन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था ,जिसमे कविता ने वीडियो के साथ लिखा था कि ‘कुछ भी कण्ट्रोल किया जा सकता है.’
इस वीडियो पर एक फैन ने जब कविता से कहा कि उन्हें बिग बॉस नहीं करना चाहिए थे इस शो ने उनकी इमेज को बहुत नुकसान पहुंचाया है. साथ ही उनके फंस ने ये भी कहा कि वो कविता का बहुत बड़ा फंस है और उनके जीवन में बहुत सारी अच्छी चीज़ों की कामना करता है. अपने फंस के इस ट्वीट पर तुरंत कमेंट करते हुए कविता ने लिखा। ‘ये ठीक है वो कहते हैं कि न एक बार आपकी इमेज ख़राब हो जाए तो आप मुक्त हो जाते हैं.. मैं उन लोगों को बिलकुल तवज्जो नहीं देती जो किसी को फेक रियलिटी शो में देखकर प्यार या नफरत करते हैं. ‘
आपको बता दें की बिग बॉस सीजन 14 में कविता कौशिक ने 22 वे दिन वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी लेकिन शो में कविता का अनुभव काफी बुरा था. शो में एंट्री करते ही कविता का झगड़ा एजाज खान से हुआ उसके बाद कविता कौशिक अपने मुंहफट रवैये का कारण बिग बॉस के घर में कई घरवालों से भिड़ीं. रुबीना दिलाइक से कविता कौशिक का बहुत बड़ा झगड़ा हुआ था जिसके बाद कविता कौशिक ने बेहद की ख़राब तरीके से शो से एग्जिट किया था. शो से बाहर आने के बाद भी कविता और बिग बॉस का रिश्ता काफी कड़वा हो गया जब उन्होंने शो के कंटेस्टेंट अभिनव शुक्ल पर उन्हें देर रात हिंसक मैसेजस भेजने का आरोप लगाया था. बाद में शो के होस्ट सलमान खान के सामने आकर उन्हें सफाई भी देनी पड़ी थी.
बिग बॉस शो छोड़ने का बाद कविता कंट्रोवर्सी की शिकार हुईं. उनके लिए बिग बॉस का सफर काफी बुरी याद बनकर रहेगा शायद इसलिए भी बिग बॉस को लेकर उनका कड़वापन रह रहकर बाहर आ ही जाता है। कविता कौशिक ने तो शो को फेक कह दिया है और उनका ये बयान बहुत लोगों को नाराज़ भी कर सकता है जिसमे शो के होस्ट सलमान खान भी शामिल हैं.
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…