बॉलीवुड का स्वीट कपल कियारा और सिड सबके फ़ेवरेट हैं. दोनों ने इसी साल 7 फ़रवरी को जैसलमेर के पैलेस में शाही शादी की थी. शादी के बाद पब्लिक प्लेस पर भी दोनों की ज़बर्दस्त केमिस्ट्री देखी गई है कई बार और कहा जा सकता है कि दोनों काफ़ी प्यार में डूबे हुए हैं.
कियारा अब मनाने जा रही हैं अपना पहला करवाचौथ और इससे पहले सिड और कियारा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. दोनों कूल लुक और रोमांटिक अंदाज़ में दिखे. कियारा ने वाइट टॉप और डेनिम पहना हुआ था, साथ में कैप भी पहनी थी तो वहीं सिड ने क्रीम कलर की हुडी और पैंट पहनी हुई थी.
दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे नज़र आए. फैन्स को लगा कि ये दोनों हॉलिडे पर निकले हैं लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो ये दिल्ली के लिये रवाना हुए हैं. कहा जा रहा है कि कियारा अपना पहला करवाचौथ मनाने के लिए अपने ससुराल जा रही हैं. ये वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है और वो जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/Cy-JVAxymih/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
अब सबको कियारा के करवाचौथ सेलिब्रेशन के पिक्स और उनके लुक का इंतज़ार रहेगा कि वो कितनी प्यारी लग रही हैं. वैसे भी पहला करवाचौथ तो ख़ास होता है, सिड ने भी प्यारा सा गिफ्ट ज़रूर सोच रखा होगा कियारा को देने के लिए.
बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन का मतलब है कि बॉडी की अंदर से सफाई करना और अंदर जमा…
प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जन्नत झुबेर आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजल खान…
महाकुंभ २०२५ मध्ये शाही स्नान केल्यानंतर, बॉलिवूड अभिनेत्री कतरिना कैफ अलीकडेच कर्नाटकातील कुक्के श्री सुब्रमण्य…
"वो मैं पूछ लूंगा." अपनी जीत पर उछलता सुशांत नीरा के आगे गर्व से इठलाया,…
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म बी हैप्पी (Be Happy) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज…
आज, स्टोअरमध्ये असो, ऑनलाइन किंवा चालता-फिरता आर्थिक व्यवहार करायचा असो #IndiaPaysDigitall ला अधिक प्राधान्य दिले…