बॉलीवुड और क्रिकेट वर्ल्ड से एक बहुत बड़ी गुड न्यूज आ रही है. बॉलीवुड के नाना यानी सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) रियल लाइफ में नाना बननेवाले हैं. उनकी बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) प्रेग्नेंट हैं. दामाद और क्रिकेटर के एल राहुल (KL Rahul) ने कुछ ही देर पहले सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी अनाउंस (KL Rahul and wife Athiya announce pregnancy) की है.
जी हां केएल राहुल की पत्नी और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी प्रेग्नेंट (Athiya Shetty is pregnant) हैं. आथिया शादी के तीन साल बाद मां बनने वाली हैं. ये खुशखबरी केएल राहुल और आथिया ने इंस्टाग्राम पर कोलैब पोस्ट शेयर कर दी है. उन्होंने बताया कि अगले साल उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है. उनकी ये पोस्ट अब तेजी से वायरल हो रही है.
अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, “हमारी ब्यूटीफुल ब्लेसिंग्स जल्दी ही आ रहा है.” इसके साथ ही उन्होंने लिखा- 2025, जिसका मतलब है कि उनके घर अगले साल बेबी आएगा.
कपल ने जैसे ही प्रेग्नेंसी अनाउंस की, सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया. फैंस और सेलेब्स congratulations लिखकर कपल पर प्यार बरसा रहे हैं. होनेवाले नाना सुनील शेट्टी भी ये न्यूज सुनकर काफी खुश नजर आए और उन्होंने भी इस प्रेग्नेंसी पोस्ट पर रिएक्शन दिया है और congratulations लिखकर बेटी दामाद पर प्यार लुटाया है. अथिया और राहुल का ये पोस्ट अब वायरल हो रहा है.
बता दें कि इससे पहले अथिया की प्रेग्नेंसी की न्यूज तब चर्चा में आई थी जब पापा सुनील शेट्टी एक रियल्टी शो में शामिल हुए थे और ये हिंट दिया था कि अगले साल तक वो नाना बन जाएंगे. लेकिन तब अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने इस न्यूज पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था. लेकिन अब फाइनली उन्होंने खुद ये गुड न्यूज शेयर कर दी है, तो फैंस खुश हो गए हैं.
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…