Entertainment

कश्मीरा शाह के दूसरे पति हैं कृष्णा अभिषेक, जानें कौन हैं उनके एक्स हस्बैंड, जिनसे शादी के पांच साल बाद हो गया था तलाक (Krishna Abhishek is Second Husband of Kashmera Shah, Know Who is Her Ex-Husband, From Whom She Got Divorced After Five Years of Marriage)

कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने छोटे पर्दे के साथ-साथ बड़े पर्दे पर भी काम किया है. एक ऐसा दौर भी था जब फिल्मों में उनके आइटम सॉन्ग्स काफी पसंद किए जाते थे. फिलहाल एक्ट्रेस अपने पति कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) और बच्चों के साथ हैप्पी लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. हालांकि इस बात से बहुत कम लोग ही वाकिफ हैं कि कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह के दूसरे पति हैं. अब ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि अगर कृष्णा अभिषेक कश्मीरा शाह के दूसरे पति हैं तो फिर उनका पहला पति कौन था? आइए जानते हैं कश्मीरा ने किस शख्स से पहले शादी की थी, जिनके साथ 5 साल बाद तलाक हो गया था.

कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह इंडस्ट्री के उन पावर कपल्स में शुमार हैं, जिन्हें देख फैन्स के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. कश्मीरा अपने पति कृष्णा अभिषेक से 12 साल बड़ी हैं. कहा जाता है कि अपने पहले पति से अलग होने के करीब 6 साल बाद कश्मीरा ने खुद से 12 साल छोटे कॉमेडियन को अपना पति मान लिया था. यह भी पढ़ें: सपना बनकर ‘द कपिल शर्मा शो’ के हर एपिसोड के लिए इतनी फीस लेते हैं कृष्ण अभिषेक, पैसों को लेकर हुई थी अनबन (Krushna Abhishek charge This Much Fees for every episode of ‘The Kapil Sharma Show’, There Was Argue Over Money)

(Photo Credits: IMDb)

कृष्णा अभिषेक को पति बनाने से पहले कश्मीरा शाह का दिल पहली बार एक विदेशी शख्स पर आया था. उन्होंने हॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर ब्रैड लिस्टरमैन से शादी की थी, जो पहले इन्वेस्टमेंट बैंकर हुआ करते थे. बताया जाता है कि कश्मीरा और ब्रैड की मुलाकात ऑनलाइन डेटिंग वेबसाइट पर हुई थी. इसके बाद जब दोनों की मुलाकात हुई तो उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया.

(Photo Credits: Reddit)

इसके बाद साल 2002 में दोनों ने शादी कर ली, लेकिन उनकी मैरिड लाइफ में जल्द ही तल्खी बढ़ने लगी और शादी के करीब 5 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया. साल 2006 में कश्मीरा ने ईटाइम्स को बताया था कि वह और ब्रैड शादी से ब्रेक ले रहे हैं, क्योंकि दोनों की शादी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है.

कश्मीरा ने ब्रैड के साथ रिश्ता टूटने के पीछे किसी तीसरे व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराने के आरोपों को तुरंत खारिज कर दिया और कहा कि हम दोनों की जिंदगी में कोई और नहीं है. मुझे लगता है कि हम अलग हो गए हैं. शादी ने हमारे करियर में बाधा डाली. एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें लगा कि उन्हें अपने करियर को संभालना चाहिए, इसलिए मुझे लगता है कि यह हमारे अलग होने का मुख्य कारण हो सकता है.

हालांकि इंटरव्यू में कश्मीरा ने खुलासा किया था कि ब्रैड से तलाक लेने से पहले ही उनकी मुलाकात कृष्णा अभिषेक से हो गई थी और उनके दिल में कृष्णा के लिए फीलिंग्स भी पैदा होने लगी थी. कश्मीरा की तरह ही कृष्णा भी उन्हें चाहने लगे थे, इसलिए तलाक के बाद कुछ समय तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया और फिर साल 2013 में उन्होंने एक चर्च में गुपचुप तरीके से शादी कर ली. यह भी पढ़ें: #Govinda Gun Shot Accident: पारिवारिक झगड़ों को दरकिनार कर मामा ससुर गोविंदा को देखने अस्पताल पहुंची कृष्णा अभिषेक की वाइफ कश्मीरा शाह (Krushna Abhishek’s Wife Kashmira Shah Reach Hospital To Meet Actor)

एक इंटरव्यू में कश्मीरा शाह ने बताया था कि उन्होंने करीब 3 साल तक प्रेग्नेंट होने की कोशिश की थी, लेकिन उनके लिए यह बिल्कुल भी आसान नहीं था. इसके बाद उन्होंने मां बनने के लिए आईवीएफ प्रोसेस का सहारा लिया, लेकिन इससे उन्हें मूड स्विंग, वजन का बढ़ना और चिड़चिड़ाहट जैसी समस्याएं होने लगीं. उन्होंने बताया कि 14 बार उनकी प्रेग्नेंसी फेल हुई थी. काफी कोशिशों के बाद आखिरकार साल 2017 में कश्मीरा शाह सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों की मां बनीं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

सिकंदरच्या सेटवर सलमान खानने बालकलाकारांना केलं खुश, छोटी छोटी स्वप्न केली साकार(Salman Khan Fulfills Dreams Of Kids During Shoot of Sikandar, Buys Gifts For Them)

सलमान खानचा 'सिकंदर' हा चित्रपट निर्मात्यांच्या आणि स्वतः भाईजानच्या अपेक्षांवर खरा उतरला नाही. चित्रपटाचा खर्च…

April 11, 2025

सुष्मिता सेनची वहिनी ऑनलाईन विकतेय कपडे, आर्थिक परिस्थितीमुळे सोडावी लागली मुंबई (Sushmita Sen’s ex-bhabhi Charu Asopa sells clothes online, leaves Mumbai )

राजीव सेनपासून घटस्फोट घेतल्यानंतर, सुष्मिता सेनची वहिनी चारू असोपाने मुंबईला निरोप दिला आहे. आर्थिक संकटामुळे,…

April 11, 2025

“मिशन मुंबई” ॲक्शन चित्रपटाच्या चित्रीकरणाला सुरुवात (Shooting of action film “Mission Mumbai” begins)

ॲक्शन चित्रपटाची क्रेझ साउथ चित्रपटांसोबतच बॉलिवूड मध्येही असते. आता ती मराठी चित्रपटात पाहायला मिळेल. “मिशन…

April 11, 2025

समर हेल्थ: गर्मी के मौसम में ऐसे रखें अपना ख़्याल (Summer Health: Take care of yourself in summer season)

समर में चिलचिलाती धूप और बढ़ती गर्मी की वजह से स्वास्थ्य बिगड़ने में ज़्यादा देर…

April 11, 2025

‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ या चित्रपटाची ३०वर्षांनंतरही जादू कायम (Shah Rukh Khan, Kajol’s Dilwale Dulhania Le Jayenge statue to be unveiled at Leicester Square in London)

बॉलिवूडच्या इतिहासातील एक अजरामर प्रेमकथा ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ (DDLJ) आता अधिक खास बनली आहे.…

April 11, 2025
© Merisaheli