Entertainment

‘कृष्ण अधर्म और अन्याय का समर्थन नहीं करते…’ जन्माष्टमी पर कान्हा के अवतार में शोभिता धुलिपाला ने शेयर की अपनी तस्वीर तो लोगों ने लगा दी क्लास (‘Krishna Does Not Support Unrighteousness and Injustice…’ When Sobhita Dhulipala Shared Her Picture on Janmashtami, People Trolled Her)

फिल्मों से लेकर वेब सीरीज तक अपनी एक्टिंग से दर्शकों के बीच एक अलग पहचान बनाने वाली फेमस एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं. बीते कई दिनों से वो साउथ के फेमस एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से सगाई की खबरों को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं. उन्होंने 8 अगस्त को नागा चैतन्य से सगाई कर लगी है, उसके बाद से वो लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. अब जन्माष्टमी पर उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसके चलते वो देखते ही देखते लोगों के निशाने पर आ गईं. दरअसल, शोभिता ने जन्माष्टमी पर कान्हा के अवतार में अपनी तस्वीर शेयर की, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि कृष्ण अधर्म और अन्याय का समर्थन नहीं करते.

शोभिता धुलिपाला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हाल ही में यानी जन्माष्टमी पर कान्हा के अवतार वाली अपनी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस कृष्ण बनी हुई हैं. आपको बता दें कि शोभिता के इस अवतार को फिल्म ‘पोन्नियन सेलवन 1’ में दिखाया गया था. यह भी पढ़ें: इस डेस्टिडेशन पर नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला शाही अंदाज में लेंगे सात फेरे, शादी का वेन्यू हुआ फाइनल (Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala Will Tie A Knot on This Destination, Wedding Venue Finalized)

एक्ट्रेस ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वो नीले रंग के ब्लाउज में बेहद सुंदर लग रही हैं और निचले हिस्से के लिए उन्होंने बनारसी अटायर को चुना है. इसके साथ ही उन्होंने डुअल टोन ओढ़नी, मोती के हार, चूड़ियों, बाजूबंद, कमरबंध, झुमके, पगड़ी, मोती स्टड हेयर एक्सेसरी सहित स्टेटमेंट ज्वेल्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है.

एक्ट्रेस ने फिल्म में अपने कृष्ण लुक में छोटे और इंप्रेसिव रोल से फैन्स को रोमांचित किया था, जब एक्ट्रेस ने फिल्म से उस तस्वीर को शेयर की तो कई लोग उस फिल्म से जुड़ी यादों में खो गए, जबकि अधिकांश लोग उनके पोस्ट को देखकर नाराज भी हो गए. इसके बाद कमेंट सेक्शन में आकर लोगों ने उनकी क्लास लगानी शुरु कर दी. कमेंट सेक्शन में नागा चैतन्य के साथ एक्ट्रेस की सगाई के टॉपिक को उठाते हुए लोग उनकी आलोचना करने लगे.

एक यूजर ने शोभिता की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा है- ‘कृष्ण अधर्म और अन्याय का सपोर्ट नहीं करते’, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- ‘क्या आप राधा हैं या रुक्मिणी?’ तीसरे यूजर ने सामंथा रूथ प्रभु को सपोर्ट करते हुए लिखा है- ‘सैम हमेशा राधा के लिए परफेक्ट हैं.’ वहीं एक यूजर ने लिखा है- ‘इंतजार करो… कृष्ण आपको जल्द ही सबक सिखाएंगे.’ एक तरफ जहां लोगों ने एक्ट्रेस की आलोचना की है तो कई लोगों ने उनका साथ भी दिया है. यह भी पढ़ें: ‘साल 2027 में दूसरी महिला के कारण…’ शादी से पहले ही नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला के तलाक को लेकर हुई भविष्यवाणी (‘Due to Another Woman in Year 2027…’ Astrologer’s Prediction About Divorce of Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala Before Their Marriage)

गौरतलब है कि नागा चैतन्य ने सामंथा रूथ प्रभु से शादी की थी, लेकिन शादी के महज चार साल में दोनों ने तलाक ले लिया. पहली पत्नी से अलग होने के बाद नागा चैतन्य अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं और उन्होंने 8 अगस्त 2024 को शोभिता धुलिपाला के साथ सगाई कर ली, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं और अब कपल ने शादी के बंधन में बंधन के लिए राजस्थान के एक फाइव स्टार होटल को चुना है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

समर स्किन केयर गाइड (Summer Skin Care Guide)

हवाओं का रुख़ बदल चुका है. ठंडी हवाएं रुख़सत हो चुकी हैं और गर्मी ने…

April 18, 2025

कहानी- पति (Short Story- Pati)

उसे कोई शिकायत नहीं है. कोई शिकवा नहीं, उसकी कोई मांग नहीं, कोई फ़रमाइश नहीं.…

April 17, 2025

बधाई हो! सागरिका-ज़हीर खान बने पैरेंट्स, नन्हे लाड़ले से घर हुआ रोशन… (Congratulations! Sagarika-Zaheer Khan became parents)

अभिनेत्री सागरिका घाटगे और क्रिकेटर ज़हीर खान के घर गूंज उठी किलकारियां. जी हां, दोनों…

April 17, 2025

5 Simple Ways to Build Happy Relationships

In the race to achieve a successful career, a dazzling social life and a hot…

April 16, 2025

क्या हेल्थ के लिए नुक़सानदायक है ज़्यादा कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल? (Is excessive use of cosmetics harmful for health?)

कॉस्मेटिक्स आपके चेहरे को कितना नुक़सान पहुंचा सकते हैं, यह कई बातों पर निर्भर करता…

April 15, 2025
© Merisaheli