Categories: FILMTVEntertainment

टाइगर श्रॉफ को कभी डेट नहीं करेंगी कृति सेनन, वजह जानकर खुद एक्टर भी हो गए हैरान (Kriti Sanon Will Never Date Tiger Shroff, The Actor Himself Was Surprised To Know The Reason)

करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ के आने वाले एपिसोड में कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ नजर आने वाले हैं. शो के प्रोमो को रिलीज कर दिया गया है, जो काफी मजेदार लग रहा है. प्रोमो से ही ये समझा जा सकता है कि इन दोनों स्टार्स ने भी अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं. इसी प्रोमो में आप देखेंगे कि कृति कहती हैं कि वो टाइगर श्रॉफ को कभी डेट नहीं करेंगी, जिसकी वजह भी उन्होंने बताई है. तो आइए जानते हैं कि आखिर कृति ने ऐसा क्यों कहा और टाइगर श्रॉफ ने कृति सेनन के लिए क्या कुछ कहा है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

करण जौहर के शो में कृति सेनन ने खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था. कृति की ये बात सुनकर करण दंग रह जाते हैं. दरअसल करण ने ही कृति से सवाल किया था कि क्या ‘हीरोपंती’ से पहले उन्होंने किसी और फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था, जिसमें वो रिजेक्ट हुईं? तो इस सवाल का जवाब देते हुए कृति ने कहा कि, “हां ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के लिए मैंने ऑडिशन दिया था, लेकिन मैं रिजेक्ट हो गई.” कृति की ये बात सुनकर करण की बोलती बंद हो जाती है, उन्हें समझ नहीं आता है कि इसपर वो कैसे रिएक्ट करें, क्योंकि ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ उन्हीं की फिल्म है. जानकारी हो कि फिल्म ‘हीरोपंती’ से कृति सेनन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कृति सेनन ने बताया कि, “ये सही है जब मैंने मॉडलिंग शुरु की थी, फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के लिए मैंने पहली बार ऑडिशन दिया था. इस दौरान मुझे ‘बहारा’ और ‘वेक अप सिड’ के कुछ सीन्स पर डांस करने के लिए कहा गया था. मैं तब बहुत बुरी थी.” एक्ट्रेस ने बताया कि वो उस समय फिल्म के लिए तैयार नहीं थीं और उस फिल्म की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के प्रति कोई कठोर भावना नहीं रखती थी.

ये भी पढ़ें: करीना कपूर का पहला प्यार था इस मशहूर निर्माता का बेटा, काफी छोटी उम्र में बेबो को हुआ था प्यार (Kareena Kapoor’s First Love Was The Son Of This Famous Producer, Bebo Fell In Love At A Very Young Age)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कृति टाइगर को कभी नहीं करेंगी डेट – करण जौहर ने जब कृति सेनन से सवाल किया कि क्या उन्हें कभी बुरा नहीं लगा कि टाइगर ने उन्हें कभी अप्रोच नहीं किया? इस सवाल पर टाइगर ने पहले कहा कि कृति पहले से कमिटेड हैं. टाइगर की ये बात सुनकर कृति हैरान रह जाती हैं और फिर कहती हैं कि वो टाइगर को कभी डेट नहीं करना चाहेंगी, क्योंकि वो बहुत ज्यादा फ्लिप करके हैं, पलट जाते हैं.

ये भी पढ़ें: जब अनन्या पांडे को चंकी पांडे ने पहनाया था गोल्ड मेडल, वजह जानकर आपको आ जाएगा उन पर प्यार (When Chunky Pandey Gave Gold Medal To Ananya Pandey, Knowing The Reason, You Will Fall In Love With Them)

रणवीर से होती है टाइगर को जलन – वहीं करण जौहर ने टाइगर श्रॉफ से रणवीर सिंह के बारे में सवाल किया कि वो रणवीर की किस चीज से जलते हैं? तो इसपर टाइगर ने दीपिका पादुकोण का नाम लिया. टाइगर की इस बात से करण हैरान हो गए तो टाइगर ने कहा कि दीपिका बहुत टैलेंटेड हैं और प्यारी भी हैं.

ये भी पढ़ें: इस वजह से कियारा आडवाणी का भड़का था शाहिद कपूर पर गुस्सा, मारना चाहती थीं जोरदार तमाचा (Because Of This, Kiara Advani Was Furious At Shahid Kapoor, Wanted To Hit Hard Slap)

Khushbu Singh

Recent Posts

मॉनसून फैशन- भीगे मौसम में ऐसे लगें हॉट (Monsoon Fashion- How to look hot in Monsoon)

बूंदों से लिपटी हो या सितारों में सिमटी हो... भीगी-भीगी-सी तुम क्या खूब लगती हो...…

July 8, 2025

कहानी- चक्रव्यूह (Short Story- Chakravyuha)

उसकी पीठ पर अपनी गुदगुदी हथेली से थपकी देते तो नीति एकदम सिहरकर संभल जाती.…

July 8, 2025

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025
© Merisaheli