Close

जब अनन्या पांडे को चंकी पांडे ने पहनाया था गोल्ड मेडल, वजह जानकर आपको आ जाएगा उन पर प्यार (When Chunky Pandey Gave Gold Medal To Ananya Pandey, Knowing The Reason, You Will Fall In Love With Them)

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे भी इंडस्ट्री में अपना खास नाम बना चुकी हैं. वो लगातार एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर रही हैं. फिलहाल वो फिल्म 'लाइगर' को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनके साथ साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा नजर आ रहे हैं. फिल्म को ऑडियंस का मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि अनन्या और विजय की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अनन्या पांडे ने साल 2019 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 1998 को जन्मी अनन्या दिखने में जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही ज्यादा टैलेंटेड भी. अनन्या पांडे की मां का नाम भावना पांडे हैं और उनकी एक बहन हैं, जिनका नाम रायसा पांडे है. तो वहीं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के साथ अनन्या की दोस्ती भी खूब जगजाहिर है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वैसे तो अनन्या पांडे हमेशा हंसती मुस्कुराती रहती हैं, लेकिन एक बार उनकी लाइफ में कुछ ऐसा हुआ था, जिसकी वजह से उन्हें बहुत ज्यादा रोना आया था. वो बस रोई ही चली जा रही थी. ऐसे में चंकी पांडे को उन्हें चुप कराने के लिए कुछ ऐसा करना पड़ा, जिसे जानकर आपको उन दोनों पर प्यार आ जाएगा.

ये भी पढ़ें: करीना कपूर का पहला प्यार था इस मशहूर निर्माता का बेटा, काफी छोटी उम्र में बेबो को हुआ था प्यार (Kareena Kapoor’s First Love Was The Son Of This Famous Producer, Bebo Fell In Love At A Very Young Age)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

फराह खान के शो में चंकी पांडे ने बताया था कि, जब अनन्या केजी क्लास में थी, तब स्कूल में रेस थी. इसमें अनन्या ने ठीक से रेस के नियम नहीं सुने थे, जिसकी वजह से वो मुश्किल में आ गई थीं. चंकी पांडे ने बताया कि रेस शुरु होने के लिए जब गो बोला गया तो सब आगे भागने लगे और वो पीछे भागने लगी. बेचारी रेस में लास्ट आई और फिर बहुत रोई.

ये भी पढ़ें: तो करण जौहर की वजह से अनन्या को मिली फिल्म ‘लाइगर’, मेकर्स लेना चाहते थे जान्हवी कपूर को (So Because Of Karan Johar, Ananya Got The Film ‘Liger’, The Makers Wanted To The Janhvi Kapoor)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

चंकी पांडे ने बताया कि, जब वो स्कूल से वापस घर लौटे तो उन्होंने एक खिलौनो की दुकान में जाकर नकली गोल्ड मेडल खरीदा और फिर घर जाकर अनन्या को कुर्सी पर खड़ा करके मेडल पहनाया. तब जाकर कहीं अनन्या पांडे पूरी तरह से चुप हो पाई थीं.

ये भी पढ़ें: इस वजह से कियारा आडवाणी का भड़का था शाहिद कपूर पर गुस्सा, मारना चाहती थीं जोरदार तमाचा (Because Of This, Kiara Advani Was Furious At Shahid Kapoor, Wanted To Hit Hard Slap)

Share this article