बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे भी इंडस्ट्री में अपना खास नाम बना चुकी हैं. वो लगातार एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर रही हैं. फिलहाल वो फिल्म 'लाइगर' को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनके साथ साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा नजर आ रहे हैं. फिल्म को ऑडियंस का मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि अनन्या और विजय की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है.
अनन्या पांडे ने साल 2019 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 1998 को जन्मी अनन्या दिखने में जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही ज्यादा टैलेंटेड भी. अनन्या पांडे की मां का नाम भावना पांडे हैं और उनकी एक बहन हैं, जिनका नाम रायसा पांडे है. तो वहीं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के साथ अनन्या की दोस्ती भी खूब जगजाहिर है.
वैसे तो अनन्या पांडे हमेशा हंसती मुस्कुराती रहती हैं, लेकिन एक बार उनकी लाइफ में कुछ ऐसा हुआ था, जिसकी वजह से उन्हें बहुत ज्यादा रोना आया था. वो बस रोई ही चली जा रही थी. ऐसे में चंकी पांडे को उन्हें चुप कराने के लिए कुछ ऐसा करना पड़ा, जिसे जानकर आपको उन दोनों पर प्यार आ जाएगा.
फराह खान के शो में चंकी पांडे ने बताया था कि, जब अनन्या केजी क्लास में थी, तब स्कूल में रेस थी. इसमें अनन्या ने ठीक से रेस के नियम नहीं सुने थे, जिसकी वजह से वो मुश्किल में आ गई थीं. चंकी पांडे ने बताया कि रेस शुरु होने के लिए जब गो बोला गया तो सब आगे भागने लगे और वो पीछे भागने लगी. बेचारी रेस में लास्ट आई और फिर बहुत रोई.
चंकी पांडे ने बताया कि, जब वो स्कूल से वापस घर लौटे तो उन्होंने एक खिलौनो की दुकान में जाकर नकली गोल्ड मेडल खरीदा और फिर घर जाकर अनन्या को कुर्सी पर खड़ा करके मेडल पहनाया. तब जाकर कहीं अनन्या पांडे पूरी तरह से चुप हो पाई थीं.