कृष्णा अभिषेक पिछले दिनों अपने मामा गोविंदा से मनमुटाव को लेकर चर्चा में थे लेकिन अब वो अपनी नई कार को लेकर खबरों में हैं. कृष्णा ने महंगी लग्जरी कार मर्सिडीज ख़रीदी है और इसकी तस्वीरें शेयर की हैं बहन आरती ने. इंस्टाग्राम पर पिक्चर्स शेयर कर आरती ने लिखा है- मुझे तुम पर नाज़ है. मुझे कॉर्स का इतना शौक़ नहीं रहा लेकिन ये मेरी ड्रीम कार है. मैं फ़िलहाल इसे अफ़ॉर्ड नहीं कर सकती, लेकिन तुमने इसे ख़रीदकर मेरा सपना पूरा कर दिया… और तुम ये डिज़र्व करते हो क्योंकि तुम बहुत मेहनत करते हो. प्राउड सिस्टर!
कृष्णा ने अपनी बहन मिनिस पोस्ट पर कमेंट किया है और कहा है कि ये मेरी नहीं, तुम्हारी कार है. आरती ने जवाब में कहा आई लव यू… सो प्राउड…
इतना ही नहीं, कृष्णा की पत्नी कश्मीरा ने भी पोस्ट पर कमेंट किया कि ये मेरी भी कार है. इसके जवाब में आरती ने लिखा, बिल्कुल, तुम तो उनकी लकी चार्म हो!
आरती और कृष्णा ने नई कार के साथ अपनी हैप्पी पिक्चर्स शेयर की है जिसमें दोनों कार के आगे खड़े नज़र आ रहे हैं.
आरती और कृष्णा की केमिस्ट्री ग़ज़ब की है. पहले जब आरती ने कार ख़रीदी थी तब भाई ने भी ऐसी ही ख़ुशी ज़ाहिर की थी. आरती बिग बॉस 13 में थीं और सिद्धार्थ शुक्ला से दोस्ती को लेकर भी काफ़ी सुर्खियों में आई थीं. सिड से उनकी अच्छी दोस्ती थी लेकिन शो के बाद उन्होंने उससे सम्पर्क तोड़ लिया था. सिड की मौत के बाद आरती को अफ़सोस भी हुआ था कि अपने दोस्त से वो टच में क्यों नहीं रही. आरती ने कहा था कि लोगों को ऐसा लग रहा था कि वो सिड और सना के बीच आ रही हैं और इसीलिए उन्होंने खुद को सिद्धार्थ से दूर कर लिया था. हालाँकि इस बात को लेकर वो काफ़ी ट्रोल भी हुई थीं.
सलमान खानचा 'सिकंदर' हा चित्रपट निर्मात्यांच्या आणि स्वतः भाईजानच्या अपेक्षांवर खरा उतरला नाही. चित्रपटाचा खर्च…
राजीव सेनपासून घटस्फोट घेतल्यानंतर, सुष्मिता सेनची वहिनी चारू असोपाने मुंबईला निरोप दिला आहे. आर्थिक संकटामुळे,…
ॲक्शन चित्रपटाची क्रेझ साउथ चित्रपटांसोबतच बॉलिवूड मध्येही असते. आता ती मराठी चित्रपटात पाहायला मिळेल. “मिशन…
समर में चिलचिलाती धूप और बढ़ती गर्मी की वजह से स्वास्थ्य बिगड़ने में ज़्यादा देर…
बॉलिवूडच्या इतिहासातील एक अजरामर प्रेमकथा ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ (DDLJ) आता अधिक खास बनली आहे.…
सलमान खान (Salman Khan) की मूवी ‘सिकंदर’ (Sikandar) मेकर्स और खुद भाईजान के उम्मीदों पर…