अगर आप भी वीकेंड पर ‘द कपिल शर्मा शो’ का इंतज़ार करते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. कृष्णा अभिषेक ने थ्रोबैक वीडियो शेयर कर ऐसे दिया है शो की वापसी का संकेत…
‘द कपिल शर्मा शो’ का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार करते हैं, और इस शो के दर्शकों के लिए एक खुशखबरी ये है कि कपिल शर्मा का शो फिर से शुरू होने जा रहा है. शो के कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने सोशल मीडिया पर ‘द कपिल शर्मा शो’ का थ्रोबैक वीडियो शेयर कर शो की वापसी का संकेत दिया है.
कृष्णा अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर अपने पहले एपिसोड की एक क्लिप शेयर की है, जिसमें गेस्ट के रूप में रोहित शेट्टी, सारा अली खान और रणवीर सिंह नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में कपिल शर्मा के साथ मजाक करते हुए कृष्णा अभिषेक कहते हैं, “सुन कप्पू, मेरे को ना गफ्फूर ने समझाया था कि अगर मुंबई में टिके रहना है, तो शेट्टी लोग के साथ बना के रखने का.” कृष्णा की बात सुनते ही सब हंसने लग जाते हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए कृष्णा अभिषेक ने कैप्शन में लिखा है, “हमारा पहला एपिसोड… बहुत उत्साहित और नर्वस भी था…पहली बार 1 करोड़ दो ना… के लिए कहा था, हम जल्द ही आने वाले हैं.”
खबरों के अनुसार, ‘द कपिल शर्मा शो’ टीवी पर जल्दी ही वापसी करने वाला है. बता दें कि फिलहाल दर्शकों के मनोरंजन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ के पुराने एपिसोड्स टेलिकास्ट हो रहे हैं. लॉकडाउन में भी शो के कलाकार कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, भारती सिंह, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर, अर्चना पूरन आदि ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था, लेकिन फरवरी महीने में इस शो को ऑफ एयर होना पड़ा था.
ख़बरों के अनुसार, टीआरपी और कुछ पर्सनल प्रॉब्लम्स की वजह से यह शो बंद करना पड़ा था. लेकिन एक बार ‘द कपिल शर्मा शो’ टीवी पर लौटने वाला है, जिसके लिए शो के कलाकार और दर्शक दोनों बहुत उत्साहित हैं.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
यूट्यूबर (YouTuber) रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia)जिनका पॉडकास्ट बीयर बाइसेप्स (BeerBiceps) की मुश्किलें खत्म होने का…
बॉलिवूड अभिनेता आमिर खान आणि सलमान खान यांची जोडी ही 'अंदाज अपना अपना' मध्ये दिसली…
अगर इस बार वैलेंटाइन डे पर आप अपने प्रेमी या पार्टनर के साथ रिश्ते में…
एक दिवस प्रणदचे नशीब उघडले आणि खरोखरच त्याची परदेशी जाणार्या संघात निवड झाली. तो फारच…
लोगों का प्यार पाने के लिए मैंने लंबे वक़्त तक इंतज़ार किया. मुझे ख़ुशी है…
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) 20 अगस्त 2022 को बेटे वायु…