बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) को गोली (Gun Shoot) लगने की खबर सुनकर कृष्णा अभिषेक की पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह (Krushna Abhishek’s Wife Kashmira Shah) पारिवारिक झगड़ों को दरकिनार कर उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहुंची. एक्ट्रेस के अस्पताल पहुंचने की तस्वीरें तेजी से इंटरनेट पर फैल रही हैं.
बॉलीवुड को अनेक सुपर डुपर हिट फिल्में देने वाले एक्टर और शिवसेना नेता गोविंदा आज सुबह किसी काम से बाहर जा रहे थे. बाहर निकलते समय पिस्टल उनके हाथ से नीचे गिर गई और पिस्टल से अचानक गोली चल गई. गोली उनके बाएं पैर पर लग गई.
आनन फानन में गोविंदा को अस्पताल में दाखिल कराया गया. ऑपरेशन के बाद गोली निकाल दी है. फिलहाल उनकी हालत में सुधार हो रहा है.
हालांकि अब गोविंदा ने स्टेटमेंट जारी कर अपने फैंस को अपनी कुशलता की खबर भी दे दी है. लेकिन जैसी ही इस घटना की जानकारी एक्टर के भांजे कृष्णा अभिषेक की वाइफ कश्मीरा शाह को लगी तो वे पारिवारिक झगड़ों को एक किनारे पर रखकर दौड़ी-दौड़ी उन्हें देखने के लिए अस्पताल जा पहुंचीं.
सोशल मीडिया पर कश्मीरा शाह का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वे अपनी कार से निकलकर अकेले ही अस्पताल के अंदर जाती हुई दिखाई दे रही हैं. मीडिया कर्मी उनसे कुछ पूछना चाह रहे हैं. लेकिन वे बिना कुछ कहे वहां से निकल जाती हैं. कश्मीरा के साथ उनके पति कृष्णा अभिषेक नजर नहीं आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर फैंस कश्मीरा शाह की खूब तारीफ कर रहे हैं. वे कह रहे हैं कि ऐसे समय में पारिवारिक विवादों को भूलकर कश्मीरा का अपने मामा ससुर को देखने आना काबिलेतारिफ है. कश्मीरा शाह के पति और गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में है.
जिओ स्टुडिओज प्रस्तुत आणि केदार शिंदे दिग्दर्शित मराठीतला ब्लॉकबस्टर चित्रपट बाईपण भारी देवा पुन्हा सिनेमागृहांत…
अभिनय, नृत्य व निर्माती अशा विविध भूमिकेतून अभिनेत्री प्राजक्ता माळीने स्वत:ची वेगळी ओळख निर्माण केली…
मॉडर्नाइजेशन के इस दौर में हर चीज़ के मायने बदल रहे हैं, रिश्तों के भी.…
अर्जुन कपूरने नुकतीच मलायका परीक्षक असलेल्या ‘इंडियाज बेस्ट डान्सर व्हर्सेस सुपर डान्सर’ या रिॲलिटी शोमध्ये…
टीवी सीरियल 'वो अपना सा' से फैंस के दिलों पर राज करने वालीं दिशा परमार…
पैथोलॉजी टेस्ट द्वारा शरीर में होने वाली बीमारियां, इंफेक्शन, असामान्यता आदि के बारे में पता…