Categories: TVEntertainment

कुमकुम भाग्य की रिया मेहरा यानी टीना फिलिप की लेटेस्ट पिक्चर्स पर आया फैंस का दिल, बोले- रिया का मस्त अंदाज़ पसंद है हमें (Kumkum Bhagya Fame Tina Philip Looks Super Fresh In Latest Pictures, Fans Say- Cute)

कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) में रिया मेहरा का किरदार काफ़ी पॉप्युलर है. पहले ये नेगेटिव किरदार पूजा बनर्जी कर रही थीं लेकिन पूजा की प्रेगनेंसी…

कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) में रिया मेहरा का किरदार काफ़ी पॉप्युलर है. पहले ये नेगेटिव किरदार पूजा बनर्जी कर रही थीं लेकिन पूजा की प्रेगनेंसी के बाद टीना फ़िलिप (Tina Philip) को इस रोल के लिए फ़ाइनल किया गया और टीना ने इस रोल (Role) को बखूबी निभाया.

टीना चार्टेड अकाउंटेंट होने के बाद भी एक्टिंग में अपना करियर बना रही हैं. उनका परिवार लंदन में रहता है और टीना मुंबई में. टीना ने इससे पहले मन की आवाज़ प्रतिज्ञा 2 में भी काम किया और एक आस्था ऐसी भी उनकाडेब्यू शो था. टीना की नगरिकता ब्रिटिश है लेकिन वहां एक्टिंग व थिएटर में भारतीयों के लिए सीमित काम होने के कारण टीना ने मुंबई का रुख़ किया.

टीना इंस्टाग्राम पर काफ़ी एक्टिव हैं और उनकी फ़ैन फ़ॉलोइंग भी काफ़ी है. यही वजह है कि उनकी हर तस्वीर को इतना प्यार मिलता है और इसकी एक वजह ये भी है कि टीना बेहद स्वीट और सिम्पल पिक्चर्स पोस्ट करती हैं जो फैंस के दिलों में उतर जाती है…

टीना ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में ब्लैक एंड वाइट पिक्चर शेयर की है जिसे फैंस काफ़ी पसंद कर रहे हैं. वो टीना को क्यूट और गॉर्जियस कह रहे हैं.

इससे पहले भी टीना ने ट्रेडिशनल आउटफिट में पिक्चर्स पोस्ट की थी जिसे फैंस का भरपूर प्यार मिला. फैंस उनसे ये भी जानना चाहते थे कि आख़िर वो किस मौक़े के लिए तैयार हुई हैं और वो ये भी कह रहे थे कि रिया का किरदार भले ही नेगेटिव है लेकिन हमको वो और उसका मस्तीभरा अंदाज़ बेहद पसंद है… आप भी देखें रिया की पिक्चर्स…

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

जब हताश होकर हर रात अकेले में रोती थीं विद्या बालन, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप (When Vidya Balan Used to Cry Alone Every Night, You Will be Shocked to Know the Reason)

फिल्म इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत करने का सपना तो बहुत लोग देखते हैं, लेकिन…

विश्व कविता दिवस पर विशेष: कविता- चक्रव्यूह (World Poetry Day: Poem- Chakravyuh)

यह युद्ध की ललकार तो नहीं थी फिर क्यों? तुम्हारे अदृश्य चक्रव्यूह की दुरूह रचना…

कहानी- उपहार (Short Story- Uphaar)

नींद तो आज नहीं आएगी. मन बंजारा हो जाना चाहता है. सोचना नहीं चाहते, पर…

© Merisaheli