Categories: TVEntertainment

इस दिन दूल्हा बनेंगे ‘कुंडली भाग्य’ के एक्टर संजय गगनानी, पूनम प्रीत संग लेंगे सात फेरे (Kundali Bhagya Actor Sanjay Gagnani Will Tie a Knot With Poonam Preet on This Day)

बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न इंडस्ट्री में इन दिनों शादियों का सीज़न चल रहा है. एक तरफ जहां बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं तो वहीं टीवी की एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और एक्टर कुणाल वर्मा की शादी की तस्वीरें भी लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. बॉलीवुड और टीवी के इन सेलेब्स की शादी के बाद ‘कुंडली भाग्य’ की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या की शादी की रस्मों की कई खूबसूरत तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. श्रद्धा आर्या की शादी के बाद ‘कुंडली भाग्य’ के एक्टर संजय गगनानी भी दूल्हा बनने के लिए बिल्कुल तैयार हैं और वो अपनी लेडी लव पूनम प्रीत संग 28 नवंबर को सात फेरे लेंगे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जी हां, श्रद्धा आर्या के बाद ‘कुंडली भाग्य’ में पृथ्वी का किरदार निभा रहे एक्टर संजय गगनानी भी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. वो अपनी लेडी लव और एक्ट्रेस पूनम प्रीत के साथ शादी करके अपनी ज़िंदगी की नई शुरुआत करने जा रहे हैं. हालांकि शादी से पहले दोनों ने प्री-वेडिंग फोटोशूट कराया है, जिसकी खूबसूरत तस्वीरें फैन्स को काफी पसंद आ रही हैं. यह भी पढ़ें: ‘कुंडली भाग्य’ फेम श्रद्धा आर्या की प्री वेडिंग सेलिब्रेशन.. (‘Kundali Bhagya’ Fame Shraddha Arya’s Pre Wedding Celebration..)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शादी से पहले कराए गए प्री-वेडिंग फोटोशूट से कपल की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें से एक में संजय अपनी लेडीलव पूनम प्रीत को घुटनों के बल बैठकर प्रपोज़ करते दिख रहे हैं, जबकि पूनम भी हां कहने में ज़रा सी देरी नहीं करती हैं. दूसरी तस्वीर में संजय रिंग लेकर अपनी प्रेमिका को प्रपोज़ कर रहे हैं. तस्वीरों में सजंय जहां ब्लैक सूट में काफी हैंडसम लग रहे हैं तो वहीं व्हाइट गाउन में पूनम किसी परी से कम नहीं लग रही हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

संजय और पूनम के रिलेशनशिप की बात करें तो दोनों पिछले 9 साल के एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि लंबी डेटिंग के बाद दोनों ने साल 2018 में गुजरात के सूरत में सगाई कर ली थी और अब कपल शादी के बंधन में बंधने वाला है. दोनों की शादी की रस्में 27 नवंबर से शुरू होंगी और 28 नवंबर को कपल एक-दूसरे के साथ सात फेरे लेगा.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हाल ही में एक इंटरव्यू में संजय ने कहा था कि ईश्वर की दुआ से उनकी लव लाइफ काफी शानदार चल रही है. इसके साथ ही एक्टर ने बताया था कि इस साल के अखिर तक वो पूनम के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे. पूनम से पहली मुलाकात को लेकर एक्टर का कहना है कि उन्होंने फेसबुक पर पूनम की प्रोफाइल देखकर उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. इसके बाद दोनों के बीच चैटिंग शुरु हुई और एक्टर ने पूनम को मुंबई में किस्मत आजमाने की सलाह दी. वो मुंबई आ गईं और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई.  यह भी पढ़ें: Unseen Photos: पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने गोवा में लिए सात फेरे, देखें प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें (Pre-Wedding Festivities Of Puja Banerjee And Kunal Verma)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि संजय अपनी लेडीलव के लिए खुलकर प्यार का इज़हार करने से कभी नहीं हिचकिचाते हैं. यहां तक कि पूनम भी उनसे खुलकर अपने प्यार का इज़हार करती हैं. संजय की तरह ही पूनम भी एक एक्ट्रेस हैं और उन्होंने ‘मैं घर-घर खेली’, ‘दिल से दिया वचन’, ‘एक मुट्ठी आसमान’, ‘दो दिल बंधे एक डोरी से’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025
© Merisaheli