Entertainment

शादी के तीन साल बाद मां बनने जा रही हैं ‘कुंडली भाग्य’ की प्रीता श्रद्धा आर्या, एक्ट्रेस ने खूबसूरत अंदाज में अनाउंस की प्रेग्नेंसी, लिखा – हम एक मैजिक की उम्मीद कर रहे हैं (Kundali Bhagya actress Shraddha Arya announces pregnancy: Expecting a little miracle)

कुंडली भाग्य (kundali bhagya) में प्रीता के रोल निभाकर मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) और उनके पति राहुल नागल (Rahul Nagal) ने फाइनली प्रेग्नेंसी अनाउंस कर दी है. उन्होंने साल 2021 में राहुल नागल से शादी की थी और करियर के साथ ही मैरिड लाइफ भी एंजॉय कर रही हैं. पिछले कुछ समय से न्यूज आ रही थी कि श्रद्धा प्रेग्नेंट (Shraddha Arya is pregnant) हैं और जल्दी ही अपने पहले बच्चे को जन्म देनेवाली हैं. लेकिन अब तक एक्ट्रेस ने इस न्यूज पर चुप्पी साध रखी थी, लेकिन फाइनली उन्होंने प्रेग्नेंसी अनाउंस (Shraddha Arya announces pregnancy) कर दी है.

श्रद्धा ने पति राहुल नागल के साथ एक खूबसूरत सी तस्वीर शेयर की है और बड़े ही क्यूट अंदाज में फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके पति राहुल नागल भी दिख रहे हैं. श्रद्धा ने इस वीडियो ने खूबसूरत सी ड्रेस पहनी है और अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं, जबकि राहुल ने उन्हें प्यार से पकड़ रखा है. उनके सामने प्रेग्नेंसी टेस्ट किट रखी हुई है जो पॉजिटिव है. इसके अलावा एक्ट्रेस की सोनोग्राफी भी बैकग्राउंड में दिख रही है. 

ये वीडियो शेयर करते हुए श्रद्धा ने फाइनली प्रेग्नेंसी अनाउंस की है. उन्होंने लिखा,’हम एक छोटे से चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं.’ कपल अपने जीवन में आने वाली खुशियों को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहा है. 

श्रद्धा आर्या का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें सुनकर एक्साइटेड हो गए हैं और उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं. कई सेलेब्स ने भी कपल को उनके आने वाले बच्चे को लेकर बधाई दी है. बता दें कि एक्ट्रेस ने साल 2021 में राहुल नागल से शादी की थी. राहुल एक नेवी ऑफ़िसर हैं और एक्ट्रेस के साथ उनकी जोड़ी खूब जमती है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

 रवी दुबेची पत्नी आणि अबु जानी यांचे अफेअर, वाचा काय म्हणाला संगीतकार (Is Ravi Dubey’s wife Sargun Mehta Having an Affair With Jaani?)

छोट्या पडद्यावर नाव कमावल्यानंतर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीचा एक प्रसिद्ध चेहरा बनलेल्या टीव्हीच्या सुंदर अभिनेत्रींमध्ये सरगुन…

November 20, 2024

२९ वर्षांचा संसार मोडला, ए आर रहमान आणि सायरा बानू यांचा घटस्फोट (AR Rahman, Wife Saira Announce Separation After 29 Years Of Marriage Due To Emotional Strain)

ऑस्कर पुरस्कार विजेते संगीतकार ए आर रहमान यांच्या वैयक्तिक आयुष्यातून एक धक्कादायक बातमी समोर येत…

November 20, 2024

Romance The Night

kinky and raw sex may be good to ignite the carnal fire between two individuals,…

November 20, 2024
© Merisaheli