Short Stories

कहानी- जड़ें (Short Story- Jade)

“मैंने बंटी की ओर से आंखें बंद नहीं की हैं, सख़्ती और अनुशासन में ढील नहीं दी है…‌ उस पर उम्र का असर है बस. इस घर के दिए गए संस्कारों पर, जड़ों पर मुझे यक़ीन है… तुम भी रखो.”

इतने शोर-शराबे के बीच जया की बातें सुनना मुश्किल हो रहा था, लेकिन वो तो भरी बैठी थी, “देख रही हो दीदी! भइया-भाभी के सारे नियम हम दोनों के लिए ही थे! अपनी बिटिया की शादी है, तो डीजे लगवा लिया भाभी ने. आपकी शादी में कितना बवाल किया था सहेलियों के साथ नाचने पर… और पता है, कामवाली बता रही थी लव-मैरिज है शायद…” जया बिल्कुल मेरे कान में घुसकर फुसफुसाई.
“तुम्हे बड़ी ख़बर है!” मैंने जया को हैरत से देखा, “वैसे मुझे तो बंटी के भी रंग-ढंग पसंद नहीं आ रहे हैं. बुआजी तो कहता नहीं, ‘बुई’ जाने कौन-सा शब्द है? देखो, कैसे लफंगों की तरह नाच रहा है…”


यह भी पढ़ें: 12 साल की उम्र के बाद बच्चों को ज़रूर सिखाएं ये काम (12 Years And Above Children Should Learn These Things)


“बात तो सही है जया! हम लोगों पर ही सारी सख़्ती थी.” 
जया तो मेरी सहमति पाकर आंखें नचा-नचाकर फिर से निंदा रस में गोते लगाने लगी. लेकिन मेरा ध्यान बंटी पर ही जाकर टिक गया. कैसा हो गया है ये लड़का? बचपन में जब इसकी उम्र के बच्चे तितली पकड़ते थे, ये‌ दौड़कर उन्हें ‌उड़ा देता था… “बुआ, आज मैंने चार बटरफ्लाई बचाईं…” ऐसा भोला-भाला, मासूम बच्चा आज पाश्चात्य रंग में इस कदर रंगा हुआ?
बात-बात पर ‘चिल मारो‌ बुई’ और टोक दो‌ तो ‘कम-ऑन बुई’…
परसों आते ही भइया से बात शुरू की, तो उन्होंने घुमाकर बात ख़त्म कर दी, “मैंने बंटी की ओर से आंखें बंद नहीं की हैं, सख़्ती और अनुशासन में ढील नहीं दी है…‌ उस पर उम्र का असर है बस. इस घर के दिए गए संस्कारों पर, जड़ों पर मुझे यक़ीन है… तुम भी रखो.”
जया और मैं खाने की ओर बढ़ ही रहे थे कि पीछे वाले दरवाज़े पर कुछ देखकर ठिठक गए; बंटी एक लड़की को कंधे पर हाथ रखकर कहीं ले‌ जा रहा था. लड़की के पैर लड़खड़ा रहे थे, शायद कोल्ड ड्रिंक ‌में‌ कुछ मिलाकर पिला दिया हो!
छि: इतना गिर सकता है ये‌ लड़का. जया तो दाएं-बाएं हो गई, मैं तेजी से आगे बढ़ी, “बंटी, कौन है ये ‌लड़की? ये… ऐसे‌… कहां जा रहे हो तुम लोग..?”
“एक मिनट बुई,” लड़की को पास में रखी कुर्सी को बैठाकर मेरे पास आया, “ये दीदी के साथ ऑफिस में काम करती है. यहां तो‌ ड्रिंक्स हैं नहीं… पता नहीं कैसे धुत्त हो गई. इतने ‌लड़के हैं ‌यहां, ये होश में तो है ‌नहीं…  इसीलिए इसके घर फोन‌ कर दिया था. वो‌ देखिए, अंकल आ गए.” लड़की को उसके पिता के साथ भेजकर वो मेरे पास लौटा.

यह भी पढ़ें: स्पिरिचुअल पैरेंटिंग: आज के मॉडर्न पैरेंट्स ऐसे बना सकते हैं अपने बच्चों को उत्तम संतान (How Modern Parents Can Connect With The Concept Of Spiritual Parenting)

मैं उसे एकटक देख रही थी, “क्या हुआ बुई. ऐसे क्यों देख रही हैैं?.. क्या हुआ? मुझे समझ में नहीं आ रहा है…” वो‌ हड़बड़ाकर मेरे पास बैठ गया.
“कुछ नहीं हुआ बेटा, मुझे लगा तू बड़ा हो गया है…” मैं उसके गाल थपथपाते हुए मुस्कराई, “तू तो अभी भी मेरा वही छोटा सा बंटी है; तितलियों को‌ बचाने वाला.”

लकी राजीव

अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES

Photo Courtesy: Freepik


अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli