टीवी के सक्सेसफुल शो कुंडली भाग्य में प्रीता (Preeta from Kundali Bhagya) का किरदार निभाकर घर घर में फेमस हुई एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Aarya) आज टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं और फैंस की फेवरेट भी. श्रद्धा आर्या सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती हैं. टीवी की फेवरेट बहू श्रद्धा आज अपनी मैरेज एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रही (Shraddha Aarya celibrating second wedding anniversary) हैं. इस मौके पर श्रद्धा आर्या ने अपनी शादी की कई अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं.
श्रद्धा दो साल पहले 16 नवंबर को नेवी ऑफिसर राहुल नागल (Rahul Nagal) संग शादी के बंधन में बंधी थी. उनकी शादी दिल्ली में हुई थी और बेहद ग्रैंड वेडिंग हुई थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर कई दिनों तक वायरल हुई थीं.
आज श्रद्धा की सेकंड वेडिंग एनिवर्सरी है और इस मौके पर एक्ट्रेस बेहद एक्साइटेड हैं. इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए उन्होंने अपनी शादी की कई कैंडिड और अनसीन तस्वीरें (Shraddha Aarya shares candid pics from wedding) शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में श्रद्धा आर्या बेहद खूबसूरत और खुश नजर आ रही हैं. श्रद्धा ने एक के बाद एक कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमे कभी वो सेल्फी लेते नजर आ रही हैं तो कभी फ्रेंड्स के साथ कैंडीड होते नजर आ रही हैं.
एक तस्वीर में वो दुल्हन बनी पोज़ देती नजर आ रही हैं तो एक तस्वीर में राहुल उन्हें मंगलसूत्र पहनाते और शादी की रस्में निभाते हुए दिख रहे हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा है, “आज दो साल हो गए. 16 नवंबर 2021 को शादी हुई थी. हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी लव.”
श्रद्धा आर्या की इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स लव रिएक्ट दे रहे हैं और कॉमेंट सेक्शन में कपल को मैरेज एनिवर्सरी की बधाई दे रहे हैं.
बता दें कि श्रद्धा आर्या और राहुल नागल की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. एक साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 16 नवंबर, 2021 को दोनों ने शादी कर ली थी और फिलहाल दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी से बेहद खुश हैं.
राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों को लेकर कम और विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों…
अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…
टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' (Gadar) में सनी देओल (Sunny Deol) द्वारा निभाए गए तारा सिंह (Tara…
जागतिक टेलिव्हिजन डेच्या निम्मिताने 'सावळ्याची जणू सावली' मालिकेत भैरवीची भूमिका गाजवत असेलेली अभिनेत्री मेघा धाडेने…